Maruti Suzuki Alto, यह कार कई भारतीय परिवारों की पहली कार का सपना पूरा कर चुकी है और आज भी इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने अभी तक ऑल्टो के रंग रूप व खासियतों में कई बड़े बदलाव कर भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। जहां एक ओर भारतीय कार निर्माता मारुति भारत के लिए नई जनरेशन Alto तैयार करने में लगी है। वहीं, साझेदारी में मौजूद जापारी कार निर्माता कंपनी सुजुकी भी जापान के लिए ऑल्टो के नए जनरेशन को लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। अब, जापान के लिए तैयार की जा रही Alto का डिज़ाइन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसमें यह कार पिछले सभी वर्ज़न से अलग, बिल्कुल नए अंदाज में दिखाई दे रही है।
Suzuki Garage नाम के एक Instagram अकाउंट पर Alto के नए जनरेशन की तस्वीर शेयर की गई है। यह तस्वीर एक ब्रोचर से ली गई है। इसके अलावा, उसी अकाउंट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें डिज़ाइन के साथ-साथ कार के कलर वेरिएंट का पता भी चलता है। नई नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो अभी तक लॉन्च हुए सभी ऑल्टो वर्ज़न से बिल्कुल अलग है। इस कार का डिज़ाइन डब्बेनुमा है।
जापान के लिए नई Suzuki Alto कार Hybrid वर्ज़न में आएगी। वीडियो में कार के इंटीरियर की झलक भी देखने को मिलती है। इसमें डैशबोर्ड में बीच में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसके साथ ही एसी वेंट भी वर्टिकल पोजीशन में रखे गए हैं। कार के कुछ ट्रिम्स सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कॉन्सोल व स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स से लैस आ सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के फीचर्स भारतीय Maruti Suzuki Alto में भी दिए जा सकते हैं।
फिलहाल कार के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, यदि जापानी वर्ज़न भारतीय वर्ज़न के समान पावरट्रेन से लैस होता है, तो हम उस कार में 796cc के 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की उम्मीद कर सकते हैं। यह इंजन 47bhp की मैक्सिमम पावर व 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।सामान्य तौर पर इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
वहीं, भारत में Maruti Suzuki 1.0-लीटर K10 इंजन के साथ वापसी कर सकती है, जो 67bhp की मैक्सिमम पावर व 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंज 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स से लैस आता है।