पिछले कुछ वर्षों में पावरफुल मोटरसाइकिल्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट की प्रमुख कंपनी Royal Enfield की पिछले महीने सेल्स 34 प्रतिशत बढ़कर 61,407 यूनिट्स की रही। कंपनी ने पिछले वर्ष के इसी महीने में 50,265 यूनिट्स बेची थी। इसकी जून में एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल सेल्स 77,109 यूनिट्स की रही।
रॉयल एनफील्ड को 350 cc की क्षमता वाली मोटरसाइकिल्स में अधिक डिमांड मिल रही है। कंपनी के पास इस रेंज में Bullet, Hunter, Classic और Meteor मौजूद हैं। इसने जून में 350 cc मोटरसाइकिल्स की 68,554 यूनिट्स बेची हैं। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हालांकि,
कंपनी की 350-600 cc मोटरसाइकिल्स की सेल्स लगभग 23 प्रतिशत घटकर 8,445 यूनिट्स की रही। कंपनी के CEO, B Govindarajan ने कहा, "रॉयल एनफील्ड की कोशिश ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने की रहती है जो हमारे कस्टमर्स को उत्साहित करें। कंपनी ने पहली तिमाही के लिए अभी तक की सबसे अधिक सेल्स हासिल की है।" रॉयल एनफील्ड ने कुछ महीने पहले Hunter 350 को अमेरिका और लैटिन अमेरिका में लॉन्च किया था।
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कैटेगरी में भी कंपनी जल्द शुरुआत कर सकती है। कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को Stark Future के साथ मिलकर डिवेलप किया जा रहा है।
रॉयल एनफील्ड और Stark Future के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप है। रॉयल एनफील्ड इस मोटरसाइकिल के लिए बैटरी और मोटर भी बना सकती है।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अगले वर्ष पेश किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड का मालिकाना हक रखने वाली Eicher Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर, Siddhartha Lal ने हाल ही में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को डिवेलप करने की पुष्टि थी। उन्होंने बताया था, "हम अपनी EV की यात्रा में विश्वास के साथ कदम बढ़ा रहे हैं। हमने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की योजना को लेकर काफी प्रगति की है। यह Stark Future के साथ हमारी पार्टनरशिप की भी एक बहुत अच्छी शुरुआत है।" इसके लिए कंपनी ने नए सप्लाई पार्टनर्स को जोड़ने और प्रोडक्शन लाइंस बनाने पर कार्य शुरू कर दिया है। अमेरिका में इसका प्राइस 3,999 डॉलर का है। भारत में बनी इस मोटरसाइकिल की बिक्री इंडोनेशिया, थाईलैंड, न्यूजीलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, मेक्सिको और कोलंबिया में भी होती है। कंपनी की अपना एक्सपोर्ट का मार्केट बढ़ाने की योजना है।