कहीं आप भी नए समझकर नकली Samsung स्मार्टफोन तो नहीं खरीद रहे, जी हां बाजार में फेक स्मार्टफोन को असली सैमसंग फोन बताकर बेचा जा रहा है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy Z Fold 7 में 200MP कैमरा है।
कहीं आप भी नए समझकर नकली Samsung स्मार्टफोन तो नहीं खरीद रहे, जी हां बाजार में फेक स्मार्टफोन को असली सैमसंग फोन बताकर बेचा जा रहा है। हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने फेक Samsung Galaxy स्मार्टफोन बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि चीनी पार्ट्स और पुराने पार्ट्स को मिलाकर असली जैसे दिखने वाले महंगे स्मार्टफोन तैयार कर रहे थे। पुलिस ने इन गिरोह में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया है और सैकड़ों फेक Samsung Gaxaly स्मार्टफोन्स भी जब्त किए हैं। आइए फेक Samsung Galaxy स्मार्टफोन बनाने वाली इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक अवैध फोन असेंबली और सेल्स ऑपरेशन को पकड़ा है जो कि बड़े स्तर पर फेक Samsung Galaxy फोन को असली बताकर बेच रहा था। करोल बाग में ये छापेमारी की गई, जिसके चलते चार संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया। इसमें 512 से ज्यादा फेक गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ-साथ इस गिरोह में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और टूल भी जब्त किए गए।
पुलिस की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, यह ग्रुप मदरबोर्ड, कैमरे, बैटरी और फ्रेम जैसे कई पार्ट्स विदेशों से (मुख्यतौर पर चीन) से मंगवा रहा था। इन पार्ट्स को पुराने या सामान्य पार्ट्स के साथ मिलाकर ऐसे फोन बनाए जाते थे जो कि सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे कि Galaxy S Ultra लाइनअप और Galaxy Fold और Flip सीरीज जैसे नजर आते थे।
इन स्मार्टफोन को असली दिखाने के लिए ये गिरोह एक चाल चलता था, जिसमें जांचकर्ताओं को सैकड़ों फेक IEMI स्टिकर मिले, जिनपर मेड इन वियतनाम लिखा हुआ था। यह खरीदारों को गुमराह करने और नेटवर्क चेक से बचने की एक चाल थी। इनमें से अधिकतर स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 1 लाख रुपये से ज्यादा है। वहीं यह अवैध कारोबार इन फेक सैमसंग स्मार्टफोन को करीब लगभग 35,000 से 40,000 रुपये में बेच रहा था। इसी तरह भोले-भाले खरीदारों को इन झांसों में फसाया जाता था जो कि वास्तव में असली जैसे लगते थे। पुलिस फिलहाल इस बिजनेस के बड़े नेटवर्क जैसे कि सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
Realme Pad 3 का इंडिया लॉन्च कंफर्म: 12,200mAh बैटरी, 11.6 इंच डिस्प्ले समेत स्पेक्स पहले ही हुए लीक
Ai+ ने पेश किए NovaPods ईयरबड्स, हर यूजर्स को मिलेगा अलग अनुभव
दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ