OYO ने लोगों की गर्मी की छुट्टियों के ट्रैवल को और दिलचस्प और टेंशन फ्री बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत यूजर पहले अपना होटल बुक कर सकता है और उसका भुगतान बाद में कर सकता है। इस फीचर को Stay Now and Pay Later का नाम दिया गया है, जिसे आपने अलग-अलग नाम से विभिन्न सर्विस में देखा होगा। कंपनी अपने यूजर्स को बुकिंग के बाद भुगतान के लिए कुछ हफ्तों का समय देगी।
OYO ने अपने ऐप पर एक नया Stay Now and Pay Later फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी बुकिंग का भुगतान बाद में कर सकते हैं। यह फीचर तुरंत पेमेंट करने की झंझट से छुटकारा देता है। इसके अलावा, जो यूजर ट्रैवल करते समय खर्चे की टेंशन लेते हैं, वे आराम से अपने ट्रैवल के बाद अपनी सुविधा के हिसाब से पेमेंट कर सकते हैं।
OYO के अपने समर वेकेशन इंडेक्स 2023 के अनुसार, 82 प्रतिशत भारतीयों की इस गर्मी में यात्रा करने की योजना है, जबकि 92% घरेलू यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को पेश किया है। इस फीचर के लिए कंपनी ने क्रेडिट-आधारित भुगतान सेवा, Simpl के साथ साझेदारी की है।
'स्टे नाउ पे लेटर' फीचर ग्राहकों को 5,000 रुपये तक की क्रेडिट लिमिट देता है, जिसे 15 दिनों के अंदर के बाद निपटाया जा सकता है। फीचर को OYO ऐप की होम स्क्रीन पर एक्सेस किया जा सकता है।
फीचर फिलहाल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे जल्द ही iOS पर भी रिलीज किया जाएगा।
इसी साल फरवरी में OYO ने देश में अपने प्रीमियम होटल्स की संख्या
दोगुनी करने के प्लान की घोषणा की थी। ओयो ने बताया था कि इस साल इन होटल्स की संख्या लगभग 1,800 बढ़ाई जाएगी। हॉस्पिटैलिटी कंपनी के प्रीमियम होटल ब्रांड्स में Townhouse Oak, Oyo Townhouse, Collection O और Capital O शामिल हैं। ओयो के पास पहले से देश में लगभग 1,800 प्रीमियम होटल्स हैं।
वहीं, मार्च में
खबर आई थी कि OYO का मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में रेवेन्यू 19 प्रतिशत बढ़कर 5,700 करोड़ रुपये से अधिक रहने की उम्मीद है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 4,780 करोड़ रुपये का था। ओयो का अगले फाइनेंशियल ईयर में लगभग 800 करोड़ रुपये का एडजस्टेड EBITDA हासिल करने का लक्ष्य है।