OnePlus इस महीने के आखिर में चीनी बाजार में नया स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने वाला है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 13 में 6.82 इंच की डिस्प्ले है।
OnePlus इस महीने के आखिर में चीनी बाजार में नया स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने वाला है। कंपनी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर काफी ध्यान दे रही है और 14 अक्टूबर को शेन्जेन में BOE के फ्लेक्सिबल OLED फ्लैगशिप लॉन्च इवेंट में इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। अब वनप्लस के प्रेसिडेंट ली जी लुई ने आगामी फ्लैगशिप में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में काफी जानकारी साझा की है। आइए वनप्लस 15 और इसमें मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ली जी लुई के अनुसार, OnePlus और BOE ने मिलकर थर्ड जेन की ओरिएंटल डिस्प्ले तैयार की है, जिसे दुनिया की सबसे एडवांस स्मार्टफोन डिस्प्ले बताया गया है। यह नई डिस्प्ले 165Hz अल्ट्रा रिफ्रेश रेट की शुरुआत का प्रतीक होगी। यह डिस्प्ले 6.78 इंच BOE X3 OLED पैनल होने की उम्मीद है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे यह दुनिया भर में अपनी जैसी पहली डिस्प्ले साबित होगी।
नई डिस्प्ले 8 टेक्नोलॉजी फीचर्स हासिल करेगी और स्क्रीन परफॉर्मेंस में 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करेगा। यह मुख्यतौर पर 4 मामलों में जैसे कि स्मूथनेस, डिस्प्ले क्वालिटी, डार्क व्यू और आई प्रोटेक्शन में बेस्ट साबित होगी। यह डार्क वातावरण के लिए ट्रू हाड्रवेयर-लेवल 1-नाइट ब्राइटनेस वाली पहली एंड्रॉइड डिस्प्ले भी होगी और इसे TÜV रीनलैंड स्मार्ट आई प्रोटेक्शन 5.0 गोल्ड से सर्टिफाइड किया जाएगा।
OnePlus 7 Pro को 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से OnePlus ने 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट और बाद में ओरिएंटल डिस्प्ले सीरीज पेश करके हाई-रिफ्रेश रेट को अपग्रेड किया है। OnePlus 15 और BOE की तीसरी जेनरेशन की डिस्प्ले के साथ कंपनी अब एक बार फिर फ्लैगशिप स्मार्टफोन डिस्प्ले स्टैंडर्ड को नया बनाने जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैसेज ट्रांसलेशन से लेकर AI समरी तक WhatsApp के ये टॉप 5 फीचर्स बदल देंगे आपका अनुभव
Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च
Tata Sierra को ऑनलाइन कैसे करें बुक, जानें प्रोसेस से लेकर कीमत तक