इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक नई कार ने एंट्र्री ली है। MG ने नई MG 4 EV को अनवील किया है। यह एक इलेक्ट्रिक हैचबैक ऑप्शन है और कई खूबियों के साथ आती है। MG4 को MG Mulan का रीब्रांडेड वर्जन बताया है, जिसे SAIC मोटर्स ने तैयार किया है। एमजी मुलान को पिछले महीने पेश किया गया था। यूरोपीय मार्केट्स और बाकी बाजारों के लिए MG इसे MG4 EV कह रही है। आइए जानते हैं कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की खूबियां और क्या हैं प्राइस।
सबसे पहले बात इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिजाइन की। MG 4 EV का लुक काफी दिलचस्प है। इसके फ्रंट एंड में नुकीले हेडलैंप के साथ एक आक्रामक बम्पर डिजाइन है। कार की साइड प्रोफाइल भी उतनी ही अच्छी दिखती है और दरवाजों के निचले हिस्से में चंकी प्लास्टिक क्लैडिंग है। हेडलाइट्स में LED प्रोजेक्टर और एलईडी 6-ट्रिप पैटर्न DRL मिलते हैं। बम्पर का निचला हिस्सा MG5 से प्रेरित है, जिसमें शार्प कट्स और क्रीज हैं जो लोगों को पसंद आएंगे।
जानकारी के अनुसार, MG 4 EV को सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 51kWh या 64kWh की बैटरी हो सकती है। पहले ऑप्शन के साथ 218 मील (350 किलोमीटर) की रेंज मिल सकती है, जबकि दूसरे ऑप्शन के साथ सिंगल चार्ज में 281 मील (450 किलोमीटर) की रेंज मिल सकती है। बात करें कार के इंटीरियर की, तो नई MG 4 EV का इंटीरियर MG के बाकी मॉडल्स की तुलना में ज्यादा आधुनिक दिखता है।
इसके फ्लोटिंग सेंटर कंसोल के ऊपर एक बड़ी सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। कन्वेंशनल एनालॉग डायल की जगह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। MG 4 EV इस साल सितंबर में डेब्यू करने जा रही है। कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है। निश्चित रूप से यह MG 5 इलेक्ट्रिक एस्टेट कार से कम कीमत में आएगी।
इसकी 51kWh बैटरी वाला वैरिएंट लगभग 25,000 पाउंड में आ सकता है। जबकि 64kWh बैटरी वाली कारों की कीमत करीब 30,000 पाउंड होने की उम्मीद है। इंडिया में यह कार आएगी या नहीं, इस बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है। इसे Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। देखना होगा कि यूरोपीय मार्केट में इस कार को कैसा रेस्पॉन्स मिलता है।