Facebook मालिक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 1 दिन में 10 बिलियन डॉलर बढ़ी, मुकेश अंबानी से आगे निकले
Facebook मालिक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 1 दिन में 10 बिलियन डॉलर बढ़ी, मुकेश अंबानी से आगे निकले
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में जुकरबर्ग ने मुकेश अंबानी को एक पायदान नीचे धकेल दिया है, जिनकी कुल संपत्ति 82.4 बिलियन डॉलर बताई जाती है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 28 अप्रैल 2023 21:53 IST
ख़ास बातें
Bloomberg Billionaires Index में एक पायदान ऊपर चढ़े जुकरबर्ग
खुद 12वें स्थान पर आते हुए मुकेश अंबानी को 13वें स्थान पर धकेला
इंडेक्स में टॉप तीन में अभी भी एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स शामिल
विज्ञापन
Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) की संपत्ति गुरुवार को 10 बिलियन डॉलर (करीब 81,777 करोड़ रुपये) के पार हो गई। यह बढ़ोतरी Facebook के शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत हुआ, जिसके बाद Meta के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। शेयरों में आई तेजी के बाद जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को एक पायदान नीचे धकेल दिया है।
NDTV के अनुसार, गुरुवार को Meta के शेयर करीब 14% चढ़कर बंद हुए, जिसका असर मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति पर देखने को पड़ा। रिपोर्ट बताती है कि गुरुवार को मेटा CEO की संपत्ति 10 बिलियम डॉलर (1 हजार करोड़ डॉलर) के पार हो गई। इस बढ़ोतरी के बाद अब जुकरबर्ग की संपत्ति 87.3 बिलियन डॉलर है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में जुकरबर्ग ने मुकेश अंबानी को एक पायदान नीचे धकेल दिया है, जिनकी कुल संपत्ति 82.4 बिलियन डॉलर बताई जाती है। जुकरबर्ग अब 12वें और अंबानी 13वें स्थान पर हैं। इंडेक्स में टॉप 10 की लिस्ट में अभी भी एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स लीड कर रहे हैं।
ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब एक दिन में जुकरबर्ग की संपत्ति इस कदर बढ़ी हो। रिपोर्ट बताती है कि मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में एक दिन की सबसे बड़ी छलांग 2 फरवरी को 12.5 बिलियन डॉलर की थी। करीब एक साल पहले 11 बिलियन डॉलर की बढ़त हुई थी।
जुकरबर्ग के लिए मेटा की शुरुआत खासी अच्छी नहीं थी। कंपनी का नाम Facebook से Meta करने के बाद उनकी संपत्ति 71 बिलियन डॉलर तक गिर गई थी। हालांकि, अब Meta उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी