• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • कोरोनावायरस के बाद अब चीनी रॉकेट हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, धरती पर गिर सकता है कभी भी....

कोरोनावायरस के बाद अब चीनी रॉकेट हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, धरती पर गिर सकता है कभी भी....

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि चीन का कोई रॉकेट अनियंत्रित हुआ हो। पिछली साल ठीक इसी महीने चीन के एक रॉकेट ने अपना नियंत्रण खोया था और वह पश्चिमी अफ्रीका के अटलांटिक महासागर में गिरा था।

कोरोनावायरस के बाद अब चीनी रॉकेट हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, धरती पर गिर सकता है कभी भी....

Long March 5B को 28 अप्रैल को अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया था

ख़ास बातें
  • 28 अप्रैल को अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया था चीनी रॉकेट Long March 5B
  • मॉड्यूल छोड़ने के बाद आउट ऑफ कंट्रोल हुआ धरती में आने वाला हिस्सा
  • अब कभी भी और कही भी गिर सकता है मलबा
विज्ञापन
इस समय भारत समेत पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से जूझ रही है और अब कुछ देशों के सर पर एक और खतरे की टेंशन आ गई है। दरअसल, अंतरिक्ष में भेजे गए चीनी रॉकेट Long March 5B के धरती में वापस आने वाले हिस्से ने अपना नियंत्रण खो दिया है और वो किसी भी दिन वापस धरती पर अनियंत्रित अवस्था में ही प्रवेश कर सकता है। टेंशन इस बात की है कि अनियंत्रित होने की वजह से यह किसी भी जगह गिर सकता है। यदि यह आबादी वाले हिस्से में गिरता है, तो निश्चित तौर पर कई लोगों की जान जा सकती है। चीनी रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का यह हिस्सा 100 फीट लंबा और 21 टन वज़नी बताया जा रहा है। 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि चीन का कोई रॉकेट अनियंत्रित हुआ हो। पिछली साल ठीक इसी महीने चीन के एक रॉकेट ने अपना नियंत्रण खोया था और वह पश्चिमी अफ्रीका के अटलांटिक महासागर में गिरा था। Long March 5B Y2 फिलहाल धरती के चारों तरफ लो-अर्थ ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है और कई देशों की स्पेस एजेंसियों की नज़र लगातार इसके ऊपर बनी हुई है। यह धरती के ऊपर 170 किलोमीटर से 372 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच है। इसकी स्पीड 25,490 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।

बता दें कि चीन अपना खुद का स्पेस स्टेशन बना रहा है और यह रॉकेट 28 अप्रैल को इसी के लिए छोड़ा गया था। यूं तो Long March 5B ने अपना तय काम पूरा किया था। स्पेस में जाने के बाद इसने ले जाए गए मॉड्यूल को तय कक्षा में छोड़ दिया था, लेकिन वापस धरती पर आते समय इसने नियंत्रण खो दिया।

फिलहाल इसकी स्पीड और इसके एक्सिस को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह धरती पर कहां और किस समय गिरेगा, लेकिन इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है। SpaceNews की रिपोर्ट में यूरोपियन स्पेस एजेंसी के स्पेस सेफ्टी प्रोग्राम ऑफिस के प्रमुख होल्गर क्राग ने कहा है कि इस समय यह बता पाना मुश्किल है कि इस रॉकेट का कितना हिस्सा बचकर धरती पर आएगा, लेकिन सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि 17800 किलोग्राम वजनी कोर का 20 से 40 फीसदी हिस्सा जमीन तक आएगा या फिर समुद्र में गिरेगा। 

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका का कहना है कि उनकी नज़र लगातार इस रॉकेट पर बनी हुई है और यह इस वीकेंड यानी आने वाले दो से तीन दिनों में धरती पर गिर सकता है। अभी तक इसके न्यूयॉर्क, मैड्रिड और बीजिंग के आसपास गिरने के आसार है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि यह दक्षिणी चिली और न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन के आसपास गिरे। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एस्ट्रोफिजिक्स सेंटर केएक खगोल वैज्ञानिक जोनाथन मैकडॉवेल (Jonathan McDowell) का कहना है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि इसका मलबा (डेब्री) कहा गिरेगा, इसका अंदाज़ा लगाना फिलहाल असंभव है, क्योंकि रॉकेट जिस गति से यात्रा कर रहा है - इस परिस्थिति में मामूली बदलाव ट्रेजेक्ट्री को पूरी तरह से बदल सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Acerpure Advance G Series (2025) भारत में लॉन्च, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ इन फीचर्स से लैस
  2. OnePlus Nord 5 vs Samsung Galaxy A55 vs Realme 15 Pro 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A56 5G पर गजब ऑफर, यहां से खरीदें सस्ता
  4. iQOO Z10 Turbo+ में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. Samsung के Galaxy F36 5G की कल से शुरू होगी भारत में बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Tesla के लिए AI6 चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी Samsung, 1.4 लाख करोड़ रुपये की हुई डील
  7. Primebook 2 Neo का लॉन्च 31 जुलाई को, Rs 15,990 में मिलेगा AI लैपटॉप, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  8. Vivo का T4R 5G इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, प्राइस का हुआ खुलासा
  9. MG Comet EV Price Hike: हर वेरिएंट पर 15,000 रुपये की मार, बैटरी सब्सक्रिप्शन फीस भी बढ़ी
  10. Xiaomi 16 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »