देश के टू-व्हीलर मार्केट में कुछ वर्षों पहले तक बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली LML ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के तौर पर वापसी करने की तैयारी की है। LML Electric इस महीने के अंत में एक हाइपरबाइक लॉन्च करेगी। इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, कंपनी ने इन नए प्रोडक्ट्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
LML Electric की अगले तीन वर्षों में बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल होने की योजना है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, Ola, TVS और Ather जैसी कंपनियों के टू-व्हीलर्स से होगा। टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स के लिए LML Electric ने जर्मनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी eROCKIT के साथ
एग्रीमेंट किया है। हालांकि, LML Electric का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स में भारतीय स्थितियों के अनुसार बदलाव किया जाएगा। कंपनी पहले ई-हाइपरबाइक लॉन्च करेगी, जो पेडल असिस्ट टेक्नोलॉजी से चलेगी। इसकी सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। ई-हाइपरबाइक की डिलीवरी अगले वर्ष से शुरू होगी। कंपनी के ई-स्कूटर की टक्कर Ather 450X, Ola S1 Pro और Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी। कंपनी के तीनों प्रोडक्ट्स में बैटरी को बदलने की टेक्नोलॉजी होगी।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की बड़ी कंपनियों में शामिल Ola Electric इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
बेचने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि उसके S1 और S1 Pro स्कूटर्स की जल्द नेपाल में बिक्री शुरू की जाएगी। इसके लिए नेपाल में CG Motors के साथ एग्रीमेंट किया गया है।
Ola Electric ने कहा कि नेपाल में ये स्कूटर्स अगली तिमाही से उपलब्ध होंगे। इसके बाद कंपनी लैटिन अमेरिका, आसियान और यूरोप में एक्सपैंशन कर सकती है। Ola के फाउंडर और CEO, Bhavish Aggarwal ने कहा, "विदेश में हमारे एक्सपैंशन का मतलब कंपनी की ग्रोथ के साथ ही दुनिया में EV सेगमेंट को आगे बढ़ाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका होने का संकेत है।" उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट को अगले लेवल पर ले जाने के लिए भारत को बड़ा योगदान देना होगा। कंपनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप के इनवेस्टमेंट वाली Ola का कहना है कि वह एक इंटीग्रेटेड मोबिलिटी कंपनी बनने पर फोकस कर रही है।