Apple ने भारत समेत ग्लोबल स्तर पर सोमवार को iOS 18 लॉन्च किया है। iPhone के लिए नए अपडेट को पहली बार जून में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में प्रीवयू किया गया था। उसके बाद कई डेवलपर और पब्लिक बीटा अपडेट भी जारी किए गए थे। अब यह भारत में iPhone यूजर्स के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। यह सिस्टम-वाइड एन्हेंसमेंट लाता है, जिसमें होम और लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज करने के नए तरीके, रिवेंप्ड ऐप्स और काफी कुछ शामिल हैं। Apple अगले महीने आईफोन के लिए कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट (AI) सूट Apple Intelligence का इस्तेमाल करके फीचर्स प्रदान करेगा।
iOS 18 अपडेट कैसे करें डाउनलोड:
एक न्यूज रूम पोस्ट में Apple ने घोषणा की है कि iOS 18 अब भारत समेत ग्लोबल स्तर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इसे इन स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने आईफोन पर सेटिंग्स ऐप पर जाना है।
अब सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन सर्च करने के लिए जनरल टैब पर जाना है।
iPhone ऑटोमैटिक स्तर पर किसी भी पेंडिंग अपडेट को चेक करेगा।
डाउनलोड और इंस्टॉल ऑप्शन पर टैप करना है, फिर टर्म्स और गाइडलाइंस पढ़ने के बाद उनकी सहमति देनी है।
इसके बाद iOS 18 यूजर्स के आईफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।
iOS 18 अपडेट के लिए कौन से डिवाइस करेंगे सपोर्ट:
Apple के अनुसार, iOS 18 डेवलपर और पब्लिक बीटा अपडेट पाने वाले सभी आईफोन मॉडल iOS 18 पब्लिक रिलीज के लिए पात्र हैं। इसमें Apple के नए फ्लैगशिप जैसे iPhone 15 Pro Max और iPhone XR जैसे पुराने मॉडल भी शामिल हैं। 20 सितंबर से बिक्री के उपलब्ध होने वाली iPhone 16 सीरीज नए iOS 18 अपडेट के साथ ही आएगी। अपडेट के लिए iPhone 16 Series, iPhone 15 Series, iPhone 14 Series, iPhone SE (2022), iPhone 13 Series, iPhone 12 Series, iPhone 11 Series, iPhone XS Max, iPhone XS, iPhone XR और iPhone SE (2020) सपोर्ट करेंगे।
iOS 18 में Apple इंटेलिजेंस मिलेगा?
iOS 18 अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि, Apple इंटेलिजेंस को अपडेट में शामिल नहीं किया जाएगा। राइटिंग टूल्स, ऑब्जेक्ट रिमूवल टूल्स और वेब पेज समराइज जैसे फीचर्स अगले महीने iOS 18.1 अपडेट के साथ आएंगे। इस बीच कुछ फीचर्स जैसे कि नया जेनरेटिव एआई बेस्ड इमेज प्लेग्राउंड अगले साल के आखिर में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।