• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Dreame F02: एक चार्ज में 90 दिन तक चलेगा यह इलेक्ट्रिक ब्रश, सफाई के लिए 3 मोड्स भी! जानें कीमत

Dreame F02: एक चार्ज में 90 दिन तक चलेगा यह इलेक्ट्रिक ब्रश, सफाई के लिए 3 मोड्स भी! जानें कीमत

Dreame F02 Sea Salt Blue, Moonrock White और Mint Green इन तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

Dreame F02: एक चार्ज में 90 दिन तक चलेगा यह इलेक्ट्रिक ब्रश, सफाई के लिए 3 मोड्स भी! जानें कीमत

Photo Credit: Dreame

Dreame F02 की कीमत चीन में 299 युआन (लगभग 3,00 रुपये) रखी गई है

ख़ास बातें
  • इसमें हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक और स्वीपिंग वाइब्रेशन क्लीनिंग मोड्स हैं
  • 2000mAh बैटरी एक बार चार्ज होने पर लगभग 90 दिन तक चलने का दावा करती है
  • 45-डिग्री ब्रश हेड टिल्ट, डिस्प्ले और IPX7 डिजाइन इसे खास बनाते हैं
विज्ञापन
Dreame ने अपने पहले इलेक्ट्रिक टूथब्रश F02 के साथ पर्सनल केयर सेगमेंट में दस्तक दे दी है। यह ब्रश न सिर्फ स्मार्ट डिजाइन के साथ आया है, बल्कि इसमें हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक वाइब्रेशन, स्वीपिंग वाइब्रेशन क्लीनिंग मोड, 90 दिन की लंबी बैटरी लाइफ और स्मार्ट कलर डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। Dreame F02 में 45 डिग्री का स्पेशल टिल्ट वाला ब्रश हेड दिया गया है, जो दांतों व गम की सफाई को और बेहतर बनाता है, वहीं IPX7 वाटरप्रूफ डिजाइन और फूड ग्रेड शॉक-एब्सॉर्बिंग ब्रश हेड जैसी बातें इसे अपने सेगमेंट में खास बनाती हैं।

Dreame F02 की कीमत चीन में 299 युआन (लगभग 3,00 रुपये) रखी गई है और यह Sea Salt Blue, Moonrock White और Mint Green इन तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। कंपनी फिलहाल इस ब्रश की बिक्री अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रीटेल चैनल्स के जरिए कर रही है। चार्जर बॉक्स में दिया जाता है और हैंडल पर एक साल की वारंटी मिलने की बात कही गई है, हालांकि ब्रश हेड या एक्सेसरीज पर वारंटी नहीं है। Dreame ने इंटरनेशनल लॉन्च या भारत में उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Dreame F02 का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका ड्यूल क्लीनिंग सिस्टम है, जिसमें हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक वाइब्रेशन दांतों की सतह से दाग हटाने के लिए और स्वीपिंग वाइब्रेशन गम लाइन व प्लाक क्लीनिंग के लिए यूज होती है। ब्रश हेड को Bass ब्रशिंग टेक्नीक के हिसाब से 45-डिग्री पर डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर को अधिक कुशल सफाई मिले। ब्रशिंग के वक्त बैटरी स्टेटस, मोड और टाइमिंग की जानकारी स्मार्ट कलर डिस्प्ले पर एक नजर में मिल जाती है। F02 में तीन ब्रशिंग मोड हैं, जिनमें Gentle, Whitening और Cleaning शामिल हैं, ताकि हर यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से एक्सपीरियंस पर्सनलाइज कर सके। टाइमर और 30 सेकंड का रिमाइंडर फीचर भी दिया गया है, जिससे हर एरिया पर बराबर ध्यान रहे।

ब्रश की बिल्ड क्वालिटी पर ध्यान दें तो इसमें रबर कोटेड, फूड ग्रेड शॉक-एब्सॉर्बिंग ब्रश हेड मिलता है, जो ब्रश करते वक्त हाथों को मिनिमम वाइब्रेशन फीडबैक देता है। ड्यूपॉन्ट ब्रिसल्स और नो-कॉपर प्रोसेस जैसे एलिमेंट्स, जंग या बैक्टीरिया ग्रोथ से बचाव करते हैं। F02 पूरी तरह IPX7 वाटरप्रूफ है, यानी इसे आप पानी में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन चार्जिंग पोर्ट को सूखा रखना जरूरी है। ब्रश में 2000mAh की बैटरी दी गई है, जो साधारण यूसेज में एक बार चार्ज करने पर करीब 90 दिन चल सकती है। चार्जिंग टाइम लगभग 5.5 घंटे का है और चार्जर बॉक्स में दिया गया है।
 

Dreame F02 की खासियत क्या है?

यह ब्रश हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक वाइब्रेशन और स्वीपिंग वाइब्रेशन क्लीनिंग मोड्स, 90 दिन की बैटरी लाइफ और स्मार्ट कलर डिस्प्ले के साथ आता है।

Dreame F02 की कीमत और कलर ऑप्शन क्या हैं?

चीन में इसकी कीमत 299 युआन (लगभग 3,600 रुपये) है और यह Sea Salt Blue, Moonrock White और Mint Green कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

क्या Dreame F02 वाटरप्रूफ है?

हां, टूथब्रश को IPX7 रेटिंग मिली है, यानी यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक बिना नुकसान के रह सकता है।

ब्रशिंग के लिए क्या-क्या मोड मिलते हैं?

इसमें Gentle (सोनिक वाइब्रेशन), Whitening (हाई-इंटेंसिटी स्वीप) और Cleaning (स्टैंडर्ड स्वीप) मोड्स मिलते हैं।

Dreame F02 को फुल चार्ज होने में कितना वक्त लगता है?

इसमें 2000mAh बैटरी है, जिसे USB केबल से करीब 5.5 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है।

क्या Dreame F02 इलेक्ट्रिक ब्रश फिलहाल भारत में उपलब्ध है?

नहीं, अभी Dreame F02 केवल चीन में उपलब्ध है। इंटरनेशनल लॉन्च की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Dreame F02 की वारंटी की क्या शर्तें हैं?

हैंडल पर एक साल की वारंटी मिलती है, लेकिन ब्रश हेड और एक्सेसरीज को खोलने के बाद उन पर वारंटी लागू नहीं होगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Dreame F02, Dreame F02 Electric Brush, electric brush
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  2. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  3. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  4. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  5. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  6. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
  7. Dreame F02: एक चार्ज में 90 दिन तक चलेगा यह इलेक्ट्रिक ब्रश, सफाई के लिए 3 मोड्स भी! जानें कीमत
  8. क्या ChatGPT बन जाएगा नया Google?, यूजर्स भेज रहे रोजाना 2.5 बिलियन प्रॉम्ट
  9. OnePlus Nord 5 vs Poco F7 vs Motorola Edge 60 Pro: 40 हजार में कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  10. 50MP कैमरा वाले OnePlus स्मार्टफोन की गिरी कीमत, यहां खरीदने पर मिलेगा इतना डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »