सैमसंग (
Samsung), शाओमी (Xiaomi) जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स से मिल रही तगड़ी चुनौती ने ऐपल (
Apple) को स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पोजिशन से नीचे धकेल दिया है। रिसर्च फर्म आईडीसी (
IDC) के लेटेस्ट डेटा में पता चला है कि ऐपल का स्मार्टफोन शिपमेंट 2024 की पहली तिमाही में लगभग 10 फीसदी गिर गया। जनवरी से मार्च महीने के बीच ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट 7.8% बढ़कर 289.4 मिलियन यूनिट हो गई, जिसमें सबसे ज्यादा 20.8% मार्केट शेयर सैमसंग का है। यानी सैमसंग अब टॉप पोजिशन पर आ गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की आखिरी तिमाही में ऐपल ने काफी मजबूती दिखाई थी। वह सैमसंग को पीछे छोड़ नंबर-1 हो गई थी। अब ऐपल का मार्केट शेयर 17.3% पर आ गया है और वह सेकंड पोजिशन पर है। 2024 की पहली तिमाही में हुवावे (Huawei) के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी हुई है।
तीसरे पायदान पर शाओमी है, जिसने 14.1% मार्केट शेयर कब्जाया है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग को फायदा मिला है Galaxy S24 सीरीज से। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की थी। उसने इन तीन महीनों में 60 मिलियन फोन्स की शिपिंग की है। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में पहले ही बताया जा चुका है कि
Galaxy S24 स्मार्टफोन्स की ग्लोबल सेल पिछले साल आई Galaxy S23 सीरीज के मुकाबले सेल की शुरुआती तीन हफ्तों में 8% बढ़ी है।
आईडीसी के अनुसार, इस साल शुरुआती तीन महीनों में ऐपल ने 50.1 मिलियन आईफोन्स की शिपिंग की, जो पिछले साल इस दौरान सेल किए गए 55.4 मिलियन यूनिट्स से कम है। चीन में आईफोन्स की सेल घटी है। वहां पिछले साल के मुकाबले 2.1% की कमी आई है।
ऐपल के लिए चीन उसके सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है। वहां आईफोन्स की सेल में कमी ऐपल के लिए चिंता की बात है। अमेरिका और चीन के बीच जारी तनातनी किसी से छुपी नहीं है। अमेरिका ने कई चीनी ऐप्स पर शिकंजा कसा तो चीन ने भी उसके दफ्तरों और प्राइवेट कंपनियों ने ऑफिसों में कर्मचारियों के आईफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाई है।