आपके डिवाइस जैसे स्मार्टफोन आदि के फिंगरप्रिंट स्कैनर को इस्तेमाल कर UPI पेमेंट हो सकेगी।
भारत में UPI पेमेंट्स सिस्टम को तकनीकी के माध्यम से अगले स्तर पर ले जाया जा रहा है।
भारत में UPI पेमेंट्स सिस्टम को तकनीकी के माध्यम से अगले स्तर पर ले जाया जा रहा है। भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में डिजिटल पेमेंट्स धड़ल्ले से इस्तेमाल में हैं। हाल ही में नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भारत में यूपीआई पेमेंट के लिए नया तरीका जोड़ा है। अब आपके डिवाइस जैसे स्मार्टफोन आदि के फिंगरप्रिंट स्कैनर को इस्तेमाल कर पेमेंट हो सकेगी। साथ ही फेस अनलॉक के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन को भी इसमें जोड़ा गया है।
भारत में UPI में अब बायोमीट्रिक के जरिए पेमेंट की जा सकेगी जिसमें यूजर को फिंगरप्रिंट और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए पेमेंट करने का विकल्प मिलता है। यानी अब आपको PIN याद रखने और मैन्युअली भरने की जरूरत नहीं रहेगी। चूंकि पिन भूला भी जा सकता है, या किसी और के द्वारा चुराया भी जा सकता है। इसलिए बायोमीट्रिक अब यूपीआई को पहले से ज्यादा सेफ बनाएगा।
क्या होगा फायदा
बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के आ जाने से कई तरह के लोगों के लिए पेमेंट करना पहले से सरल हो जाएगा। इससे बुजुर्गों को खास फायदा होगा जो टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं रखते हैं। साथ ही ट्रांजैक्शन फेल होने के चांस पहले से कम होंगे क्योंकि अब गलत पिन भरने जैसी समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। यूजर के पास पेमेंट का तरीका चुनने की आजादी होगी कि वह फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन में से किस माध्यम से पेमेंट करना चाहेगा।
शुरुआत में होगी इतनी लिमिट
UPI के लिए बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ट्रांजैक्शन के लिए शुरुआत में 5000 रुपये की लिमिट रहेगी। इसे बाद में बढ़ाया जाएगा। कैसे करता है ये काम, और कैसे कर सकते हैं आप इसे इस्तेमाल, पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हम यहां पर आपको बता रहे हैं।
UPI पेमेंट के लिए बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन ऐसे करें इस्तेमाल
पेमेंट करने के लिए आप अपना UPI ऐप खोलें और नए पेमेंट को शुरू करें।
यहां पर रिसीवर के क्यूआर कोड को स्कैन करें या फिर उस कॉन्टेक्ट को सिलेक्ट करें जिसे आप पेमेंट करना चाहते हैं।
पेमेंट की राशि यहां भरें और उस बैंक अकाउंट का चुनाव करें जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं।
अब जब ऐप द्वारा आपसे UPI पिन पूछा जाए तो यहां पर स्क्रीन पर दिख रहा बायोमीट्रिक ऑप्शन सिलेक्ट करें।
आप फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक के माध्यम से ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं।
इसके बाद कंफर्मेशन मैसेज का इंतजार करें और बिना पिन डाले ही आपकी पेमेंट यहां पर प्रोसेस हो जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ray-Ban Meta Gen 1 स्मार्ट ग्लासेज पर भारी डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान