भारत में इंटरनेट खपत अगले तीन साल में तेजी से बढ़ेगी क्योंकि वर्ल्ड वाइड वेब में ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र लॉगइन कर रहे हैं। गूगल के दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के वाइस प्रेसिडेंटट राजन आनंदन का कहना है कि इसके लिए उन्हें एक ऐसे इंटरनेट की जरूरत होगी जो आज से बहुत अलग हो। नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में आनंदन ने पिछले साल देश में हुई इंटरनेट खपत के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि, भारत में अभी भी अधिकतर जनसंख्या के पास इंटरनेट एक्सेस नहीं है, लेकिन फिर भी ग्लोबल रैंकिंग में भारत की मजबूत उपस्थिति है।
देश में मौज़ूद 40 करोड़ इंटरनेट यूज़र में से 33 करोड़ स्मार्टफोन के जरिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि मौज़ूदा उपभोक्ता डेस्कटॉप और कंप्यूटर को पीछे छोड़ रहे हैं। आनंदन ने यह भी बताया कि भारत पिछले 15 महीनों में ब्रॉडबैंड राष्ट्र बन गया है। पिछले साल से 4जी स्पीड को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है और मोबाइल डेटा प्लान ज़्यादा किफ़ायती हो गए हैं। औसतन, एक कनेक्टेड मोबाइल यूज़र भारत में 4 जीबी डेटा हर महीने इस्तेमाल करता है। गूगल को उम्मीद है कि अगले 4 साल में यह आंकड़ा 11 जीबी तक पहुंच जाएगा।
दुनिया भर के 1.5 बिलियन यूट्यूब यूज़र में से 225 मिलियन यूज़र भारत के मोबाइल यूज़र हैं। और गूगल प्ले में भारत, हर महीने एक बिलियन ऐप डाउनलोड के साथ नंबर 1 पर है। भारत में 28 प्रतिशत सर्च क्वेरी (पूछताछ) वॉयस के जरिए होती है। और हिंदी वॉयस सर्च क्वेरी (पूछताछ) में हर साल 400 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोत्तरी हो रही है।
देश में जहां 90 करोड़ लोग अभी भी इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं, जबकि गूगल का अनुमान है कि 25 करोड़ लोग 2020 तक ऑनलाइन आ जाएंगे। और भारत इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूज़र की संख्या 65 करोड़ पहुंच जाएगी। आनंदन ने कहा कि, इन नए उपभोक्ताओं के लिए, आज मौज़ूद इंटरनेट की तुलना में एक अलग तरह के इंटरनेट की जरूरत होगी।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कंपनी ने पिछले साल एक स्किल प्रोग्राम लॉन्च किया था। गूगल के साझेदार द्वारा ऑफर किए गए इन कोर्स को अब तक 2,00,000 छात्र पूरा कर चुके हैं। इंटरनेट दिग्गज, 5 लाख से ज़्यादा छात्रों और डेवलेपर को देश में एक साथ लाया है। औरर मोबाइल मशीन लर्निंग, आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस, ऑग्युमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और क्लाउड के क्षेत्र में 1,30,000 से ज़्यादा स्कॉलरशिप का भी ऐलान किया। स्टार्टअप के लिए, गूगल ने मेंटरशिप प्रोग्राम जैसे सॉल्व फॉर इंडिया पेश किया।
गूगल का मुख्य ध्यान, छोटे और मध्यम उद्योग पर है। कंपनी के डिजिटल अनलॉक कैंपेन को इसी साल सीईओ सुंदर पिचाई ने लॉन्च किया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।