Tesla के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) X पर काफी एक्टिव नजर आते हैं। हाल ही में मस्क एक्स पर चीन में छोटी Tesla यूजर की मदद करते हुए नजर आए हैं। टेस्ला यूजर ने अपनी कार में स्क्रीन के साथ दिक्कत का सामना किया था। मौली नाम की यूजर ने एक जरूरी बग की रिपोर्ट करने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें स्क्रीन पर ड्राइंग करते हुए खामी नजर आ रही थी।
मौली क्लिप में कहती है कि "हैलो मिस्टर मस्क। मैं चीन से मौली हूं। मुझे आपकी कार से संबंधित एक सवाल है। जब मैं एक पिक्चर ड्रॉ करती हूं तो कभी-कभी लाइन ऐसे गायब हो जाती हैं। अगर आपने यह देखा तो क्या आप इसे ठीक कर सकते हैं? धन्यवाद ।"
छोटी क्लिप में मौली ने दिक्कत के बारे में बताया है। जैसे ही वह कुछ नया बनाती है तो उसकी पिछली लाइन और निशान स्क्रीन पर गायब हो जाते हैं या दिखते नहीं हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "मौली ने मिस्टर मस्क @elonmusk #Tesla $tsla को एक अहम बग की रिपोर्ट करने का फैसला किया।"
Tesla के सीईओ मस्क ने इस पर ध्यान दिया और कहा, "जरूर" पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से इसे माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर काफी पसंद किया गया है। प्लेटफॉर्म पर इसके अब तक 1.1 मिलियन व्यूज और 16 हजार लाइक्स हैं।
एक यूजर ने कहा कि "यह शानदार है। इस बग को हम सभी के साथ शेयर करने के लिए धन्यवाद। एलोन के रिस्पॉन्स को देखते हुए अच्छा लगा।" एक यूजर ने कमेंट किया कि "समस्या समझा कर बहुत अच्छा किया मौली!!!" एक तीसरे व्यक्ति ने कमेंट किया कि "पूरी तरह से रिकॉल करने की तुरंत जरूरत है!!!!!" एक अन्य यूजर ने कहा कि "इस लड़की ने अधिकतर युवाओं की तुलना में काफी विनम्र और अच्छी तरह से बोला है। यह वीडियो पसंद आई!" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि "खैर, यह सबसे प्यारी चीज है जो मैंने आज देखी है। मैं चीन में मौली को उसके आगे की टेस्टिंग के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
इस बीच मस्क ने पुष्टि की है कि वह वर्तमान में ईवी कंपनी के चौथे मास्टर प्लान पर काम कर रहे हैं। 18 जून को मस्क ने एक्स पर लिखा कि वह Tesla मास्टर प्लान पार्ट 4 पर एक्टिव तौर पर काम कर रहे हैं और भरोसा जताते हुए कहा कि ''यह शानदार होगा।'' ध्यान देने वाली बात यह है कि इन मास्टर प्लान ने कंपनी के टागरेट के लिए एक रोडमैप के तौर पर काम किया है। इनके तहत टेस्ला भविष्य के लिए अपनी स्ट्रैटजी पेश करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।