इस साल के मध्य में भारत सरकार ने नागरिकों के लिए फ्री आधार अपडेट (free Aadhaar update) कैंपेन शुरू किया था, जिसका उद्देश्य सभी लोगों को अपने आधार को लेटेस्ट जानकारी के साथ अपडेट रखने के लिए जागरूक करना था। शुरुआत में इसके लिए 14 सितंबर की डेडलाइन रखी गई थी, जिसे बाद में 14 दिसंबर के लिए बढ़ा दिया गया था। अब, सरकार ने डेडलाइन को कुछ महीनों के लिए और बढ़ा दिया है। भारत सरकार अपने नागरिकों को हर 10 साल में अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की सलाह देती है।
आधार (Aadhaar) एक 12 डिजिट का यूनिक आइडेंटिफिटिकेशन नंबर है जो कि कई कार्यों जैसे कि इनकम टैक्स दाखिल करने, स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेने और ट्रैवल आदि के लिए उपयोग किया जाता है। इसे रेगुलर तौर पर अपडेट करना जानकारी की वैधता और सटीकता प्रदान करता है, जो कि सरकारी सर्विस तक पहुंचने और फ्रॉड को रोकने के लिए जरूरी है। यही कारण है कि सरकार अपने नागरिकों को यह सर्विस फ्री में दे रही है।
आमतौर पर आधार अपडेट करने के लिए UIDAI एक छोटी फीस चार्ज करती है। हालांकि, यदि आप 14 जून, 2025 तक अपने डिटेल्स को अपडेट करते हैं, तो आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
बता दें कि फ्री आधार अपडेट सर्विस केवल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए हासिल की जा सकती है। यदि आप अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स को ऑफलाइन सेंटर से अपडेट कराते हैं, तो आपको UIDAI द्वारा निर्धारित फीस देनी होगी। डेमोग्राफिक डेटा में नाम, एड्रेस, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर आता है। यदि आप बायोमेट्रिक डेटा, जैसे कि फिंगरप्रिंट्स, आइरिस स्कैन या फोटो अपडेट कराना चाहते हैं, तो आपको अधिकृत आधार सेंटर पर जाना होगा। इसके लिए आपसे मामूली फीस ली जाएगी।
नीचे हम आधार को ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं;-
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाना है।
- उसके बाद 12 अंकों के आधार नंबर इस्तेमाल करके लॉगिन करना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करना है।
- अब आपको अपनी प्रोफाइल में मौजूदा पहचान और पते की जानकारी को रिव्यू करना है।
- अगर अपडेट की जरूरत है, तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू से जरूरी डॉक्यूमेंट टाइप को चुनना है।
- यहां आपको वैध डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई कॉपी को jpg, png या pdf फॉर्मेट (2mb से कम) में अपलोड करना होगा।
- अब अपनी अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करें।
नोट: अपने अपडेट की प्रोग्रेस को चेक करने के लिए स्क्रीन पर दिखाया गया सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) सेव कर लें।