Amazon Great Freedom Festival Sale के दौरान Redmi A4 5G के तीनों वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 7,998 रुपये, 8,798 रुपये और 9,799 रुपये हो गई हैं।
Photo Credit: Redmi
Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Redmi A4 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है
Redmi A4 5G Deal: Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 का आज आखिरी दिन है। तो जाहिर है कि आपके लिए स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट हासिल करने का भी आज आखिरी मौका है। इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन पर तगड़े डील्स पर मिल रहे हैं, लेकिन हमारा ध्यान Redmi A4 5G की डील ने खींचा है, जो एक 5G फोन है, लेकिन फिर भी 8,000 रुपये से कम कीमत में बेचा जा रहा है। फोन को पिछले साल नवंबर में HD+ डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट), Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर, 6GB तक रैम ऑप्शन और 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादे के साथ पेश किया गया था। चलिए Redmi A4 5G Deal की पूरी जानकारी लेते हैं।
मूल कीमत से शुरुआत करते हैं। Redmi A4 5G को स्टार्री ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर ऑप्शन के साथ 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए थी। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट के दाम 9,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये थी।
हालांकि, सेल के दौरान इन तीनों वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 7,998 रुपये, 8,798 रुपये और 9,799 रुपये हो गई हैं। इतना ही नहीं, यदि आप इन्हें Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदेंगे, तो आपको इनपर क्रमश: 399 रुपये, 439 रुपये और 498 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इससे बेस वेरिएंट की इफेक्टिव कीमत 7,599 रुपये हो जाएगी।
नोट: ध्यान रखें कि Redmi A4 5G एक 5G सपोर्टेड डिवाइस है, लेकिन इसमें 5G NSA (Non-Standalone) नेटवर्क सपोर्ट नहीं करता है और Airtel व Vi ने अपने यूजर्स के लिए 5G NSA को ही रोल आउट किया है, जबकि Jio ने अपने यूजर्स के लिए 5 SA (5G Standalone) को रोलआउट किया है। ऐसे में फोन में 5G का फायदा केवल Jio नेटवर्क के साथ उठाया जा सकता है।
Redmi A4 5G में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। यह फोन Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। माइक्रोSD कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल है और यह FM Radio भी सपोर्ट करता है। फोन का वजन 212.35 ग्राम है। Redmi A4 5G में 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन