फीचर फोन से भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, ‘123PAY’ UPI सर्विस लॉन्‍च, जानें सबकुछ

यह एक थ्री-स्‍टेप मेथड है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट कनेक्‍शन वाले सिंपल फोन से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा।

फीचर फोन से भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, ‘123PAY’ UPI सर्विस लॉन्‍च, जानें सबकुछ

नई तकनीक के तहत फीचर फोन यूजर्स अब चार तकनीकी ऑप्‍शंस के आधार पर कई तरह के लेन-देन करने में सक्षम होंगे।

ख़ास बातें
  • RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को इस नई सर्विस की शुरुआत की
  • यह सर्विस 40 करोड़ से ज्‍यादा फीचर फोन यूजर्स सुविधा देगी
  • बिना इंटरनेट कनेक्‍शन वाले सिंपल फोन से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा
विज्ञापन
अब फीचर फोन्‍स से भी डिजिटल पेमेंट्स किए जा सकेंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को इस नई सर्विस की शुरुआत की। यह सर्विस 40 करोड़ से ज्‍यादा फीचर फोन यूजर्स को सेफ तरीके से डिजिटल पेमेंट करने में सक्षम बनाएगी। इस UPI पेमेंट सर्विस का नाम '123PAY' है। यह एक थ्री-स्‍टेप मेथड है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट कनेक्‍शन वाले सिंपल फोन से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। उम्‍मीद है कि नई सर्विस से डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी। 

शक्तिकांत दास ने कहा कि अभीतक UPI के ज्‍यादातर फीचर्स स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध हैं। इस वजह से समाज के निचले तबके के लोगों को और खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में इस पॉपुलर सर्विस की पहुंच नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में UPI वॉल्यूम अब तक 76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 2021 में यह 41 लाख करोड़ रुपये था। शक्तिकांत दास ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब इसकी कुल मात्रा 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी। 

उन्‍होंने कहा कि देश में करीब 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स हैं। डिप्‍टी गवर्नर टी रविशंकर ने कहा कि वर्तमान में UPI सर्विसेज USSD-बेस्‍ड सेवाओं के जरिए यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यह बोझिल है और सभी मोबाइल ऑपरेटर यह सर्विस नहीं देते।

नई तकनीक के तहत फीचर फोन यूजर्स अब चार तकनीकी ऑप्‍शंस के आधार पर कई तरह के लेन-देन करने में सक्षम होंगे। वो IVR (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करके, फीचर फोन में ऐप की फंक्‍शनैलिटी से, मिस्ड कॉल के जरिए और प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्‍ड पेमेंट्स के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। 

फीचर फोन यूजर्स भी अब अपने दोस्तों और परिवार को पेमेंट कर सकते हैं। बिलों का पेमेंट कर सकते हैं। अपनी गाड़‍ियों के फास्‍टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। मोबाइल बिलों का पेमेंट भी कर सकते हैं। अकाउंट बैलेंस का पता भी किया जा सकता है साथ ही UPI पिन को सेट और बदला जा सकता है। 

इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी शुरू की गई है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सेटअप किया है। 'डिजीसाथी' नाम की यह हेल्पलाइन वेबसाइट और चैटबॉट के जरिए यूजर्स के सवालों का जवाब देगी और उन्‍हें डिजिटल पेमेंट्स में मदद करेगी। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. नए FASTag वार्षिक पास की जोरदार डिमांड, 4 दिनों में हुई 5 लाख से ज्यादा पास की बिक्री
  2. Redmi Note 15 Pro+ में होगी 7,000mAh की बैटरी, इस सप्ताह लॉन्च
  3. Apple ने भारत में शुरू की iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग
  4. Honor Magic V5 का जल्द होगा इंटरनेशनल लॉन्च, 6,100mAh की बैटरी
  5. आपकी WhatsApp चैट पढ़ रहा है Meta AI? Paytm फाउंडर ने किया चौंकाने वाला दावा
  6. गेमर्स के तो मजे आ जाएंगे! इस OnePlus फोन में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डिटेल्स लीक
  7. Vivo V60 की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. Samsung Galaxy Buds 3 FE हुए लॉन्च: AI-बेस्ड फीचर्स, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत
  9. Airtel प्रीपेड यूजर्स की बल्ले-बल्ले! मिल रहा है Rs 714 का फ्री सब्सक्रिप्शन, कोई कंडीशन नहीं
  10. Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा, वो भी बजट में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »