FASTag Annual Pass एक्टिवेट करने के लिए कोई अन्य स्टेप नहीं चाहिए, केवल रिचार्ज करना है और यह खुद एक्टिवेट हो जाएगा। ध्यान रखें कि 200 टोल ट्रिप्स में राउंड ट्रिप को दो बार के बराबर लिया जाएगा।
FASTag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपये है
अब बार-बार FASTag रिचार्ज करने की जरूरत नहीं, क्योंकि देश में FASTag Annual Pass को 15 अगस्त, 2025 (स्वतंत्रता दिवस) से लागू कर दिया गया है। केवल एक बार 3,000 रुपये खर्च कर आप एक साल तक या 200 टोल ट्रिप्स (जो भी पहले हो) ऐसे टोल प्लाजा पर बिना अतिरिक्त टोल दिए जा सकते हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग या एक्सप्रेसवे से जुड़े हैं। यह पास विशेष रूप से निजी वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन) के लिए है।
सरकार का उद्देश्य इस Annual Pass के जरिए ट्रैवल को और ज्यादा सुविधाजनक, किफायती और टाइम सेविंग बनाना है। इस स्कीम के तहत टोल पर लगने वाली लंबी लाइनों में कटौती होगी, डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया तेज होगी और एक्टिव यूजर्स को अनुमानित रूप से लगभग 70% तक बचत हो सकती है।
मौजूदा FASTag मालिकों को नया टैग खरीदने की जरूरत नहीं है मौजूदा टैग पर ही यह Annual Pass एक्टिवेट हो जाएगा, जब तक कि वो FASTag सही तरीके से विंडस्क्रीन पर लगा हो, वैध व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लिंक्ड हो और ब्लैकलिस्टेड ना हो। पास एक्टिवेशन के दो घंटे के अंदर लागू हो जाता है और एक्टिवेशन के बाद SMS के जरिए यूजर को इसकी स्टेट्स की जानकारी मिल जाती है।
यदि कोई यूजर 200 ट्रिप्स से पहले ही एक साल पूरा कर लेता है, तो उसके पास Annual Pass को रिन्यू करने का विकल्प होगा। यानि, यह मॉडल लगातार यात्राओं और कम खर्च को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जहां पुराने FASTag में हर टोल पर रिचार्ज की टेंशन रहती थी, वह अब सिर्फ एक आसान और प्रीपेड पेमेंट विकल्प में बदल गया है।
FASTag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपये है और इसे Rajmargyatra ऐप या NHAI पोर्टल के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिए कोई अन्य स्टेप नहीं चाहिए, केवल रिचार्ज करना है और यह खुद एक्टिवेट हो जाएगा। ध्यान रखें कि 200 टोल ट्रिप्स में राउंड ट्रिप को दो बार के बराबर लिया जाएगा। यदि आप किसी ट्रिप में एक टोल को क्रॉस करते हैं और बाद में उसी से वापस आते हैं, तो इसे दो ट्रिप के समान रिकॉर्ड किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन