सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने
कृत्रिम बुद्धिमता (एआई-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक और संसाधनों के प्रयोग से समूची धरती को चिन्हित कर दुनिया के सबसे विस्तृत जनसांख्यिकीय नक्शे को बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है जिसकी मदद से सुदूर इलाकों में भी सस्ता इंटरनेट प्रसारित की जा सकेगी।
इससे लिए सबसे पहले
फेसबुक के एआई दल ने भारत समेत 20 देशों के 2.16 करोड़ वर्गकिलोमीटर क्षेत्र के 14.6 अरब तस्वीरों की गणना की और इन देशों की मानव बस्ती का दुनिया का पहला विस्तृत नक्शा तैयार किया।
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
मार्क जुकरबर्ग ने अपने
नवीनतम पोस्ट में कहा, "यह हमारे दल की एक प्रभावशाली परियोजना है जिसके तहत सौर ऊर्जा से चलने वाली विमानों के माध्यम से धरती पर इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराई जाएगी। हमारे एआई दल ने इसका सटीक ढंग से पता लगाया कि सुदूर इलाकों में कहां-कहां लोग रहते हैं। क्योंकि कई बार जहां आंक ड़ों में लोगों की मौजूदगी बताई जाती है, वास्वविकता में वहां हमेशा लोग नहीं होते हैं।"
इस परियोजना में जिन 20 देशों की मानव आबादी को चिन्हित किया गया है उनमें अल्जीरिया, बुर्कीना फासो, कैमेरॉन, मिस्र, इथियोपिया, घाना, भारत, आइवरी कोस्ट, केन्या, मेडागास्कर, मैक्सिको, मोजाम्बिक, नाईजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, तुर्की, यूगांडा, यूक्रेन और उजबेगिस्तान शामिल है।