फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेपाल ने 4 सितंबर से प्रतिबंध लगा दिया है।
Photo Credit: Unsplash/Mariia Shalabaieva
सोशल मीडिया संचार का मुख्य माध्यम है।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेपाल ने 4 सितंबर से प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्लेटफॉर्म संचार एवं सूना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ रहे थे, इसलिए सरकार ने इन पर रोक लगा दी। मंत्रालय ने कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए 28 अगस्त से 7 दिनों का समय दिया था, लेकिन बुधवार रात समय खत्म होने तक फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डइन समेत किसी भी प्लेटफॉर्म ने आवेदन जमा नहीं किया था। अब नेपाल में यूजर्स फेसबुक, वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर बैन लगाने के बाद भी कुछ प्लेटफॉर्म हैं जो आराम से काम कर रहे हैं। टिकटॉक, वाइबर, विटक, निंबज और पोपो लाइव को पहले ही रजिस्टर्ड के तौर पर लिस्टेड किया गया था। जबकि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी जैसे प्लेटफॉर्म अभी भी अप्रूवल प्रक्रिया में हैं। वहीं मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, अल्फाबेट का यूट्यूब, माइक्रोब्लॉगिंग साइट X, रेडिट और प्रोफेशनल साइट लिंक्डइन समेत कई प्लेटफॉर्म इस बैन का हिस्सा रहे हैं।
मंत्रालय ने नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को गुरुवार से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले प्लेटफॉर्म्स को बंद करने का निर्देश दिया था। हालांकि, सरकार ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले किसी भी प्लेटफॉर्म को उसी दिन चालू कर दिया जाएगा।
सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर इस तरह बैन लगाने के बाद संचार करना काफी मुश्किल हो सकता है, खासतौर पर विदेश में रहने वाले नेपाली अब अपने देश में इन माध्यमों से संचार नहीं कर पा रहे हैं। लाखों नेपाली पढ़ाई या रोजगार के लिए नेपाल से बार अन्य देशों में रहते हैं तो इस बैन का सीधा असर उनके घर परिवारों और दोस्तों के संचार पर पड़ेगा। Facebook ने हाल ही में नेपाल अपना मोनेटाइजेशन प्रोग्राम भी शुरू किया था। इस कदम से वीडियो, रील और स्टोरी के जरिए कमाई करने वाले क्रिएटर्स काफी प्रभावित होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
अब WhatsApp पर फ्री मिलेगी कानूनी सलाह, नहीं काटने होंगे वकीलों के चक्कर, न्याय सेतू चैटबॉट हुआ शुरू
2026 का बंपर धमाका, Vivo का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये स्मार्टफोन मिल रहा जबरदस्त सस्ता, देखें डील
ViewSonic के 2026 में 500 करोड़ रुपये के रेवन्यू टारगेट में होगी LED वीडियो वॉल्स की बड़ी हिस्सेदारी
Honor Power 2 में होगी 10,080 mAh की बैटरी, 3 कलर के ऑप्शन