ईरान (Iran) में हिजाब के खिलाफ हो रहे देशव्यापी प्रदर्शनों को 100 दिन पूरे हो गए हैं। आम लोगों ने ईरान की सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि करीब 500 प्रदर्शनकारियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ईरान में हो रहे प्रदर्शनों के बीच ऐसा लगता है कि आम लोगों को टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का साथ मिल रहा है। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने ईरान के क्षेत्र में लगभग 100 स्टारलिंक डिप्लॉय कर दिए हैं।
अपने हालिया ट्वीट में मस्क ने इस बात की जानकारी दी। बताया कि ईरान में 100 स्टारलिंक एक्टिव हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस साल सितंबर में ईरान में जबरदस्त हिंसा के बाद हुए इंटरनेट बैन के खिलाफ मस्क ने अपनी स्टारलिंक सर्विस को वहां एक्टिवेट करने का ऐलान किया था। अब उन्होंने बताया है कि लोगों को इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए ईरान में 100 स्टारलिंक सैटेलाइट्स एक्टिव हैं।
ईरान के हिजाब कानून के खिलाफ वहां के लोग बीते 100 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी शुरुआत पुलिस हिरासत में 22 साल की महसा अमिनी की मौत के बाद हुई थी। उन्हें पब्लिक प्लेस में सही पोशाक नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अमिनी की मौत के बाद पूरे ईरान में जबरदस्त प्रदर्शन हुए। बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिजाब हटाकर और बाल काटकर अपना विरोध जताया। सरकार ने प्रदर्शनों को कुलचने चाहा, जिसमें सैकड़ों लोगों को अबतक जान गंवानी पड़ी है।
लोगों के प्रदर्शनों को रोकने के लिए ईरान की सरकार ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पहुंच को सीमित किया है। हालांकि स्टारलिंक की सर्विस से कनेक्ट करके लोगों को इंटरनेट चलाने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। स्टारलिंक की ओर से इस तरह की पहल नई बात नहीं है। रूस ने पिछले साल जब यूक्रेन पर हमला किया, तब भी स्टारलिंक ने वहां अपनी सर्विस पहुंचाई, ताकि आपात स्थिति में लोग इंटरनेट से कनेक्ट हो सकें।
स्पेसएक्स की स्टारलिंक सर्विस दुनियाभर में तेजी से अपने पैर पसार रही है। अबतक करीब 3300 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्च किया जा चुका है। ईरान में पहले भी विरोध-प्रदर्शन हुए है, लेकिन यह विरोध एकदम अलग है। इसे आम लोगों के साथ-साथ देश की स्पोर्ट्स टीमों और सेलिब्रिटीज का भी समर्थन मिल रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से यह विरोध, सरकार विरोधी अशांति का सबसे लंबा दौर है।