पूर्वी दिल्ली की 500 से ज्यादा लोकेशन को इस साल के अंत तक मुफ्त वाई-फाई ज़ोन बना दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि हर रोज के सीमित खपत के साथ इन लोकेशन में मुफ्त इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा।
आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त राजधानी दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई मुहैया कराना सबसे बड़े वादों में से एक था। दिल्ली सरकार की सलाहकार समिति 'डायलॉग एंड डेवलेपमेंट कमीशन (डीडीसी)' के वाइस चेयरमैन आशीष खेतान ने इंटरनेट लिमिट के बारे में तो कुछ नहीं बताया लेकिन कहा कि यह लिमिट टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) द्वारा एक व्यक्ति द्वारा हर रोज किये जाने वाली औसत इंटरनेट खपत के मुताबिक होगी।
खेतान ने बताया, ''इस प्रोजेक्ट को लागू करने में आईटी विभाग नोडल एजेंसी की भूमिका निभाएगा। इसे लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे।''
खेतान ने आगे कहा, ''इसके साथ ही सरकार ने दिल्ली में एक फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क बिछाने का भी फैसला किया है जिससे दिल्लीवासियों को वेब में 'गीगाबाइट' स्पीड पा सकें।''
उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रांस यमुना की 521 लोकेशन में 1,000 से ज्यादा हॉटस्पॉट ज़ोन बनाए जाएंगे जिससे करीब 1,20,000 लोग मुफ्त वाई-फाई का मजा ले पाएंगे।
खेतान ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने वाई-फाई प्रोजेक्ट की तैयारी कर ली है जो दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा प्रोजेक्ट हो सकता है। इन 571 लोकेशन में 1,000 हॉटस्पॉट होंगे। हर हॉटस्पॉट ज़ोन में तीन एक्सेस पॉइंट होंगे जिससे एक बार में 120 लोग फायदा ले सकेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो 3,000 और एक्सेस पॉइंट जोड़े जाएंगे।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।