दिल्ली निवासी ने वायु प्रदूषण का एक अनोखा समाधान खोज निकाला है, जिसकी पोस्ट Reddit पर की है।
Photo Credit: Reddit/shukrant25
एयर प्यूरिफायर कमरे में वायू प्रदूषण को कम करता है।
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच जाता है। दिल्ली का हालिया वायु प्रदूषण भी अब कुछ इसी प्रकार है जो कि नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। नागरिकों को प्रदूषण के कोहरे में अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। कई लोगों के लिए हाई AQI लेवल रोजमर्रा का हिस्सा बन गया है, लेकिन अब दिल्ली निवासी ने इसका एक अनोखा समाधान खोज निकाला है, जिसकी पोस्ट Reddit पर की है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति ने बहुत साधारण और किफायती चीजों का उपयोग करके एक DIY एयर प्यूरीफायर बनाकर तैयार किया और Reddit पर एक पोस्ट में उसकी पूरी जानकारी दी। पोस्ट में बताया गया कि इसने बस कुछ ही मिनटों में एयर क्वालिटी इंडेक्स को बहुत तेजी से कम कर दिया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "मैंने 2 हजार रुपये में अपना निजी एयर प्यूरीफायर तैयार किया।"
DIY प्यूरीफायर में 150 मिमी का एग्जॉस्ट फैन, ऑनलाइन खरीदे गए फिल्टर, स्विच, रेगुलेटर और वायर जैसे बेसिक इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स का उपयोग किया गया। इन घरेलू डिवाइस को बनाने में करीब 2,000 रुपये का खर्च आया।
रेडिट यूजर ने बताया कि यह एयर प्यूरीफायर फैन को कम से कम स्पीड पर चलाने पर भी 15 मिनट से भी कम समय में AQI को 380 से 50 से नीचे ला सकता है। इस सिस्टम की टेस्टिंग के दौरान बैकग्राउंड में एक अन्य एयर प्यूरीफायर को रेफ्रेंस सेंसर के तौर पर इस्तेमाल किया गया, जिससे पता चला कि यह DIY सेटअप बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस घरेलू डिवाइस को ऑनलाइन काफी लोगों ने पसंद किया और ध्यान आकर्षित किया है, खासकर दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इसे पसंद किया गया।
रेडिट पर यह पोस्ट वायरल हुआ तो अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की। कई यूजर्स ने इस घर में तैयार एयर प्यूरीफायर की क्रिएटिविटी और प्रैक्टिकैलिटी की तरीफ की।
एक यूजर ने कमेंट किया कि "कृपया दिल्ली में कहीं एक वर्कशॉप के लिए मिलते हैं, OP। यह बहुत ही बढ़िया है।"
एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि "अगर सच कहूं तो यह एक शानदार चीज है, इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए, हर कोई सीखेगा कि यह कैसे किया जा सकता है।"
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि "शानदार काम, भाई। सभी को इसकी जरूरत है, मुझे लगता है कि हर कोई इसे अफोर्ड कर सकता है। खासकर अब दिल्ली में यह अनिवार्य होना चाहिए।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Pad 3 का इंडिया लॉन्च कंफर्म: 12,200mAh बैटरी, 11.6 इंच डिस्प्ले समेत स्पेक्स पहले ही हुए लीक
Ai+ ने पेश किए NovaPods ईयरबड्स, हर यूजर्स को मिलेगा अलग अनुभव
दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ