ChatGPT Down: ChatGPT हुआ बंद, सैकड़ों यूजर्स हुए परेशान, नहीं कर रहा काम!
OpenAI ने बताया कि AI प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को हाई एरर रेट और लेटेंसी का सामना करना पड़ रहा है। यह वर्तमान में समस्याओं का सामना कर रही है, जिसके बाद कंपनी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। यूजर्स को सिर्फ ChatGPT पर ही दिक्कत नहीं आ रही हैं। इसके अलावा API और Sora समेत AI टूल पर भी दिक्कत की रिपोर्ट की गई हैं।