• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Burger Singh की वेबसाइट पाकिस्‍तानी हैकर्स के कब्‍जे में! अभिनंदन और पुलवामा पर लिखा यह मैसेज, जानें

Burger Singh की वेबसाइट पाकिस्‍तानी हैकर्स के कब्‍जे में! अभिनंदन और पुलवामा पर लिखा यह मैसेज, जानें

Burger Singh Website Hacked : वेबसाइट हैक होने जानकारी Burger Singh के सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर भी दी गई है।

Burger Singh की वेबसाइट पाकिस्‍तानी हैकर्स के कब्‍जे में! अभिनंदन और पुलवामा पर लिखा यह मैसेज, जानें

Photo Credit: Pixabay

हैकर्स ने भारतीयों से कहा है कि वो उनके सर्वर को होल्‍ड कर रहे हैं।

ख़ास बातें
  • बर्गर सिंह की वेबसाइट हैक हुई
  • पाकिस्‍तानी हैक‍र्स ने किया वेबसाइट पर कब्‍जा
  • पुलवामा और अभिनंदन का किया जिक्र
विज्ञापन
Burger Singh Website Hacked : मैकडॉनल्‍ड की तरह मशहूर फूड चेन ‘बर्गर सिंह' (Burger Singh) की वेबसाइट को पाकिस्‍तानी साइबर हमलावरों ने हैक कर लिया है। हैकर्स की पहचान Team Insane PK नाम से हुई है। हैकर्स ने भारतीयों को चेतावनी दी है कि वो पाकिस्‍तानी साइबर स्‍पेस से दूर रहें। खबर लिखे जाने तक https://www.burgersinghonline.com/ नाम की वेबसाइट दुरुस्‍त नहीं हुई थी और उस पर पाकिस्‍तानी एयरफोर्स को प्रचारित करने वाला मैसेज नजर आ रहा था।    

वेबसाइट हैक होने जानकारी Burger Singh के सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर भी दी गई है। जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने मंगलवार को ही उसे टार्गेट कर दिया था और वेबसाइट पर संदेश प्रसारित किए। वेबसाइट हैक करने के साथ ही हैकर्स ने इंडियन एयरफोर्स से जुड़े अभिनंदन का एक कार्टून भी लगया है साथ में लिखा है- टी वॉज फैन्‍टेसटिक। 
 

गौरतलब है कि कुछ साल पहले भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय लड़ाकू विमान के साथ पाकिस्‍तान के एयर स्‍पेस में प्रवेश कर गए थे। कहा जाता है कि उन्‍होंने एक पाकिस्‍तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन को पाकिस्‍तान ने अपने कब्‍जे में ले लिया था, लेकिन भारतीय दबाव के आगे उसे लौटाना पड़ा। 

बहरहाल, बर्गर सिंह की वेबसाइट को हैक करते हुए पाकिस्‍तानी हैकर्स ने लिखा है- पुलवामा हमले के बहाने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में भारत के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज पीएएफ को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। हम देश की रक्षा के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति सचेत हैं। हैकर्स ने भारतीयों से कहा है कि वो उनके सर्वर को होल्‍ड कर रहे हैं। सबसे नीचे पाकिस्‍तान जिंदाबाद लिखा गया है। 

बर्गर सिंह ने अपने कस्‍टमर्स को भरोसा दिया है कि यह डिजिटल खामी थोड़े समय के लिए है। कंपनी को भरोसा है कि वह जल्‍द इस हरकत से निपट लेगी। कंपनी के सोशल मीडिया पोस्‍ट को देखकर बिलकुल भी नहीं लगता कि पाकिस्‍तानी हैकर्स की इस हिमाकत से वह जरा भी चिंतित है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  2. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  3. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  4. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सैना की करेंगे मदद
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  6. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  7. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  8. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  9. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »