Burger Singh Website Hacked : मैकडॉनल्ड की तरह मशहूर फूड चेन ‘बर्गर सिंह' (Burger Singh) की वेबसाइट को पाकिस्तानी साइबर हमलावरों ने हैक कर लिया है। हैकर्स की पहचान Team Insane PK नाम से हुई है। हैकर्स ने भारतीयों को चेतावनी दी है कि वो पाकिस्तानी साइबर स्पेस से दूर रहें। खबर लिखे जाने तक
https://www.burgersinghonline.com/ नाम की वेबसाइट दुरुस्त नहीं हुई थी और उस पर पाकिस्तानी एयरफोर्स को प्रचारित करने वाला मैसेज नजर आ रहा था।
वेबसाइट हैक होने जानकारी Burger Singh के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी दी गई है। जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने मंगलवार को ही उसे टार्गेट कर दिया था और वेबसाइट पर संदेश प्रसारित किए। वेबसाइट हैक करने के साथ ही हैकर्स ने इंडियन एयरफोर्स से जुड़े अभिनंदन का एक कार्टून भी लगया है साथ में लिखा है- टी वॉज फैन्टेसटिक।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय लड़ाकू विमान के साथ पाकिस्तान के एयर स्पेस में प्रवेश कर गए थे। कहा जाता है कि उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था, लेकिन भारतीय दबाव के आगे उसे लौटाना पड़ा।
बहरहाल, बर्गर सिंह की वेबसाइट को हैक करते हुए पाकिस्तानी हैकर्स ने लिखा है- पुलवामा हमले के बहाने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में भारत के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज पीएएफ को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। हम देश की रक्षा के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति सचेत हैं। हैकर्स ने भारतीयों से कहा है कि वो उनके सर्वर को होल्ड कर रहे हैं। सबसे नीचे पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है।
बर्गर सिंह ने अपने कस्टमर्स को भरोसा दिया है कि यह डिजिटल खामी थोड़े समय के लिए है। कंपनी को भरोसा है कि वह जल्द इस हरकत से निपट लेगी। कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर बिलकुल भी नहीं लगता कि पाकिस्तानी हैकर्स की इस हिमाकत से वह जरा भी चिंतित है।