देश में व्हीकल्स की रिटेल सेल्स मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही में घट सकती है। ऑटोमोबाइल कंपनियों की दिसंबर में रिटेल सेल्स लगभग 5 प्रतिशत घटकर लगभग 16.2 लाख यूनिट्स की रही। इन कंपनियों को अप्रैल से कड़े फ्यूल एफिशिएंसी नॉर्म्स का पालन करना है। इससे कार्बन इमिशन में कमी की जा सकेगी।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने बताया कि इससे व्हीकल्स के प्राइसेज में बढ़ोतरी होगी जिसका असर चौथी तिमाही में सेल्स पर पड़ सकता है। व्हीकल्स की कुल बिक्री में टू-व्हीलर्स की हिस्सेदारी 60-70 प्रतिशत की होती है। दिसंबर में टू-व्हीलर की बिक्री 11.2 प्रतिशत घटकर 11,33,138 यूनिट्स की थी। बिक्री में कमी आने के पीछे इन्फ्लेशन अधिक होना और पेट्रोल की महंगी कीमत बड़े कारण हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ने का भी पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स पर असर पड़ा है। दुनिया की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp की रिटेल सेल्स में बड़ी गिरावट आई है। इससे कंपनी का मार्केट शेयर दिसंबर में घटकर 29.1 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वर्ष के समान महीने में 34.8 प्रतिशत का था। कंपनी को होंडा की टू-व्हीलर यूनिट से कड़ी टक्कर मिल रही है।
हालांकि, दिसंबर में पैसेंजर व्हीकल की सेल्स लगभग 8.2 प्रतिशत बढ़कर 2,80,016 यूनिट्स पर पहुंच गई। FADA ने बताया कि पिछले कैलेंडर ईयर में पैसेंजर व्हीकल्स की
सेल्स ने 34.3 लाख यूनिट्स के साथ रिकॉर्ड बनाया है। इसमें यूटिलिटी व्हीकल्स की डिमांड बढ़ना एक प्रमुख कारण है।
बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Maruti Suzuki का दिसंबर में प्रोडक्शन 17.96 प्रतिशत घटकर 1,24,722 यूनिट्स का रहा। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 1,52,029 यूनिट्स का था।
कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की शॉर्टेज का पिछले महीने व्हीकल्स के प्रोडक्शन पर कुछ असर पड़ा है। कंपनी ने इस असर को कम करने के लिए उपाय किए हैं। मारुति का मिनी कार और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में प्रोडक्शन 21 प्रतिशत गिरकर 83,753 यूनिट्स का रहा। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 1,06,090 यूनिट्स का था। इस सेगमेंट में Alto, S-Presso, Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift और WagonR जैसी कारें शामिल हैं। लाइट कमर्शियल व्हीकल Super Carry का प्रोडक्शन पिछले महीने 587 यूनिट्स का था। यह इससे पिछले वर्ष के समान महीने में 3,262 यूनिट्स था। कंपनी की दिसंबर में होलसेल सेल्स लगभग नौ प्रतिशत घटकर 1,39,347 यूनिट्स की रही।