इस सेल में Xiaomi के FX Pro QLED को 62,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
इसमें SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की Great Indian Festival Sale चल रही है। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज जैसी Xiaomi FX Pro QLEDकई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज के भी बेनेफिट हैं।
एमेजॉन की सेल में Sony, LG और Samsung के 55 इंच के स्मार्ट टेलीविजंस पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें Xiaomi के FX Pro QLED को 62,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Vu की Vibe Series के स्मार्ट TV को 60,000 रुपये के वास्तविक प्राइस की तुलना में 32,249 रुपये में बेचा जा रहा है।
इस सेल में कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के बेनेफिट भी हैं। इससे पहले हमने इस सेल में 43 इंच के स्मार्ट टेलीविजंस और गेमिंग लैपटॉप्स पर डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी थी।
एमेजॉन की सेल में 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बेस्ट डील्सः
Model | List Price | Effective Sale Price | Buying Link |
---|---|---|---|
Xiaomi FX Pro QLED | Rs. 62,999 | Rs. 31,999 | Buy Here |
VW Pro Series | Rs. 59,999 | Rs. 24,999 | Buy Here |
Acer G Plus Series | Rs. 2,17,590 | Rs. 26,999 | Buy Here |
Hisense E6N Series | Rs. 53,999 | Rs. 29,499 | Buy Here |
Vu Vibe Series | Rs. 60,000 | Rs. 32,249 | Buy Here |
Onida Nexg Series | Rs. 42,390 | Rs. 27,647 | Buy Here |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन