Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
इसका मकसद क्लियर है, दलालों और बॉट्स से हो रही फर्जी बुकिंग को रोकना और उन यात्रियों को प्राथमिकता देना जो सही तरीके से टिकट बुक करते हैं।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 2 जुलाई 2025 14:43 IST
Photo Credit: Pixabay
वैरिफिकेशन के लिए सबसे पहले IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा
ख़ास बातें
1 जुलाई 2025 से IRCTC ने एक नया नियम लागू कर दिया है
इसका मकसद दलालों और बॉट्स से हो रही फर्जी बुकिंग को रोकना
अब Tatkal टिकट बुक करते समय Aadhaar से वेरिफिकेशन अनिवार्य
विज्ञापन
अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं और आखिरी वक्त में Tatkal टिकट बुक करना आपकी आदत में शामिल है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जुलाई 2025 से IRCTC ने एक नया नियम लागू कर दिया है, जिसमें अब Tatkal टिकट बुक करते समय Aadhaar से वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब से हर बार जब आप Tatkal कोटा से टिकट बुक करेंगे, आपको Aadhaar OTP वेरिफिकेशन के जरिए पहचान साबित करनी होगी।
इसका मकसद क्लियर है, दलालों और बॉट्स से हो रही फर्जी बुकिंग को रोकना और उन यात्रियों को प्राथमिकता देना जो सही तरीके से टिकट बुक करते हैं। अगर आपने पहले से अपने IRCTC अकाउंट में Aadhaar लिंक नहीं किया है, तो बुकिंग के वक्त ये स्टेप आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। अच्छी बात यह है कि Aadhaar लिंक करना एक आसान और एक बार का प्रोसेस है, जिससे आपके टिकट बुकिंग का सफर पहले से ज्यादा स्मूद हो जाएगा।
IRCTC अकाउंट में Aadhaar लिंक कैसे करें?
स्टेप 1: IRCTC वेबसाइट पर जाएं और अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉग इन करें।
स्टेप 2: ऊपर मेन्यू में ‘My Account' सेक्शन में जाएं और ‘Aadhaar KYC' ऑप्शन चुनें।
स्टेप 3: अपना 12 अंकों की Aadhaar नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे दर्ज कर वेरिफाइ करें।
स्टेप 5: सफल वेरिफिकेशन के बाद आपका Aadhaar आपके IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
अब जब भी आप Tatkal टिकट बुक करेंगे, यह प्रोसेस अपने आप हो जाएगा और आपको बार-बार डॉक्यूमेंट अपलोड या पुष्टि करने की जरूरत नहीं होगी।
क्या होगा अगर Aadhaar लिंक नहीं किया?
अगर आपने Aadhaar नहीं जोड़ा है, तो Tatkal बुकिंग के दौरान OTP वेरिफिकेशन विंडो खुलेगी और यदि आप उसे तुरंत पूरा नहीं कर पाए, तो बुकिंग प्रोसेस फेल हो सकती है। यानी टिकट लेने के आखिरी मौके पर आप पीछे छूट सकते हैं।
कुछ जरूरी बातें और फायदे
यह वेरिफिकेशन फिलहाल सिर्फ Tatkal बुकिंग के लिए अनिवार्य है, लेकिन आगे चलकर इसे सामान्य बुकिंग पर भी लागू किया जा सकता है। इससे बॉट्स और एजेंट्स द्वारा फर्जी बुकिंग रुकेगी और जनरल यात्रियों को बेहतर मौका मिलेगा। जो यूजर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए भी यह फीचर उपलब्ध है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी