• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें इनके बारे में सब कुछ

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें इनके बारे में सब कुछ

प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV Volvo XC40 Recharge को भारत में 2023 में लॉन्च किया जाना है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की बेंगलुरु के होसकोटे में स्थित फैक्ट्री में बनाया जाएगा।

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये टॉप 5 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें इनके बारे में सब कुछ

प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV Volvo XC40 Recharge को भारत में 2023 में लॉन्च किया जाना है

ख़ास बातें
  • Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ भारत में 24 अगस्त को लॉन्च होगी
  • Volvo XC40 Recharge को भारत में 2023 में लॉन्च किया जाएगा
  • Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल लॉन्च होगी
विज्ञापन
भारत में बजट, मिड-रेंज और लग्जरी सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक कार (Electric cars) लॉन्च हो चुकी हैं। हालांकि, मार्केट में प्रतियोगिता यहीं नहीं रुकेगी, क्योंकि आने वाले समय में देश में कई इलेक्ट्रिक कार (Upcoming electric cars) लॉन्च होने वाली हैं। इनमें से कुछ EV पावर, लॉन्ग रेंज के साथ आपको लग्जरी का अहसास भी दिलाएंगी। यहां हम ऐसी ही पांच अपकमिंग लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके भारत में लॉन्च होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।  इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, BMW और Volvo की इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Mercedes Benz EQS 53 4Matic +

Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ इलेक्ट्रिक कार भारत में 24 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक कार को CBU (पूरी तरह से बनी हुई कार को आयात करना) तरीके से देश में लाया जाएगा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि बाद में EQS 450+ और EQS 580 4MATIC को लोकल असेंबली में बनाया जाएगा। इलेक्ट्रिक कार में AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया जाएगा - एक आगे और एक पीछे के एक्सेल पर। कार का पावरट्रेन 950 Nm का पीक टॉर्क और 658 PS कीम मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम होगी, जिसकी बदौलत कार 3.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा होगी। कंपनी का दावा है कि इसकी सिंगल चार्ज रेंज 513-570 km होगी।
 

Volvo C40 Recharge

प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV Volvo XC40 Recharge को भारत में 2023 में लॉन्च किया जाना है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की बेंगलुरु के होसकोटे में स्थित फैक्ट्री में बनाया जाएगा। रेंज की बात करें, तो XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 420 km की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें ट्विन मोटर पावरट्रेन के साथ 78kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसमें 150kW रैपिड चार्जिंग कैपेसिटी की बदौलत बैटरी पैक सिर्फ 33 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज कर सकता है। एक 50kW फास्ट चार्जर के जरिए 2.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसका पावरट्रेन 408bhp की मैक्सिमम पावर और 660Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

 

BMW i7

BMW ने हाल ही में 7 सीरीज सेडान का खुलासा किया था, दिसमें IC, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के वाहनों को बनाया जाएगा। BMW i7 इलेक्ट्रिक कार आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेल के लिए उपलब्ध होगी और भारत में भी इसके 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। i7 इलेक्ट्रिक कार ट्विन-मोटर सेटअप पर चलती है, जो 536bhp की मैक्सिमम पावर और 745Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। i7 में 101.7kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 625 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। बैटरी पैक 195kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और BMW का दावा है कि बैटरी को 34 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है।
 

Hyundai IONIQ 5

Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल, यानी 2022 में लॉन्च होने वाली है। Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है, जिसे खास तौर पर बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार का पावरट्रेन 301bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह SUV दो बैटरी पैक ऑप्शन- 58kWh और 72kWh के साथ आती है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में इसे दोनों ऑप्शन के साथ लाया जाएगा या किसी एक ऑप्शन के साथ। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 185 kmph है और यह मैक्सिमम 481 km की रेंज निकालने में सक्षम है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लेआउट दिए गए हैं, जिनमें एक केवल रियर मोटर और दूसरा रियर और फ्रंट मोटर ऑप्शन शामिल है। एसयूवी का रियर मोटर वेरियंट इलेक्ट्रिक ऑल वील ड्राइव सिस्टम से भी लैस है। कंपनी का दावा है कि इस कार को 10 से 80 प्रतिशत तक मात्र 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है और मात्र 5 मिनट की चार्जिंग इस इलेक्ट्रिक कार को 100 किलोमीटर तक दौड़ा सकती है।
 

Audi Q4 e-tron

Audi Q4 e-tron इलेक्ट्रिक कार को पिछले साल अप्रैल में पेश किया किया गया था। इलेक्ट्रिक व्हीकल Volkswagen के MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित है। एसयूवी रियर और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों विकल्पों में आएगी। ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और ई-ट्रॉन जीटी के बाद यह ऑडी का चौथा इलेक्ट्रिक वाहन होगा। Q4 e-tron में 52kWh (नेट) लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा। इसका पावरट्रेन 170 hp की मैक्समम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क निकालने में सक्षम होगा। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार की WLTP टेस्ट साइकिल रेंज 341 km है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  3. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
  4. OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. सिंगल चार्ज में 70 घंटे चलने वाले TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस
  6. 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ Vivo Y300 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Reliance Jio को हुआ 79 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान, BSNL को मिले नए कस्टमर्स
  8. Facebook Messenger हुआ जबरदस्त, HD वीडियो कॉल के साथ AI बैकग्राउंड जैसे फीचर्स आए
  9. 108MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा HMD Fusion, Amazon पर हुआ लिस्‍ट, जानें प्रमुख फीचर्स
  10. 200MP कैमरा वाली Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »