Hero की एक मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मोटरसाइकिल कैमोफ्लाज से ढकी हुई थी, लेकिन इसे अपकमिंग अपडेटेड 2023 Xtreme 160R बताया जा रहा है। इस आगामी हीरो बाइक स्ट्रीट स्टाइल प्रतीत होती है, जिसमें छोटी LED टेललाइट दी गई है, साथ ही इसका फ्यूल टैंक काफी बड़ा है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल आयताकार है।
Rushlane के
अनुसार, Hero की एक मोटरसाइकिल को जयपुर, राजस्थान में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस बाइक को हीरो की अपकमिंग बाइक अपडेटेड Xtreme 160R बताया जा रहा है। स्पाई शॉट में बाइक पूरी तरह से कैमोफ्लाज में ढकी दिखाई दे रही है, लेकिन इससे यह पता चलता है कि इसका स्टाइल स्ट्रीट बाइक जैसा है। बाइक में छोटी LED टेललाइट दिखाई दे रही है। इसका फ्यूल टैंक बड़ा है। इसका इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल भी आयताकार। स्पोर्टी लुक और फील के लिए इसमें मोटे टायर्स दिए गए हैं।
रिपोर्ट बताती है कि इससे पहले भी
Hero की मोटरसाइकिल को कैमोफ्लाज में देखा जा चुका है, लेकिन उसमें इन्वर्टेड टेलीस्कोप फ्रंट फोर्क देखी गई थी और लेटेस्ट स्पाई शॉट में मौजूद बाइक पारंपरिक टेलीस्कोप सेटअप देखने को मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बार अपडेटेड मॉडल में इंजन परफॉर्मेंस और माइलेज में सुधार करेगी।
मौजूदा Xtreme 160 सीरीज की बात करें, तो इसमें 163cc का इंजन मिलता है, जो 15 bhp की मैक्सिमम पावर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Hero की इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाइक भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल के साथ आती है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS मिलते हैं।