पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (electric scooters) में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई है। हाल ही में सरकार ने Ola Electric के S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद जांच शुरू करने की घोषणा की थी कि अब देश में एक और आग लगने की घटना समाने आई है। खबर है कि शोरूम के लिए जा रही है बल्क डिलिवरी के दौरान कंटेनर के अंदर मौजूद Jitendra EV के 40 इलेक्ट्रिक स्कूटर में से 20 स्कूटर आग के हवाले हो गए। हालांकि, अच्छी बात यह है कि घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
ET Auto के
अनुसार, शनिवार, 9 अप्रैल को इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Jitendra EV के 40 में से 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। ये 20 स्कूटर डिलिवरी ट्रक के कंटेनर में ऊपर के कैरेज में मौजूद थे। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को फैक्ट्री से रिटेल शोरूम में ले जाया जा रहा था। कंटेनर में निचले हिस्से में रखे 20 अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।
पब्लिकेशन को कंपनी ने बयान में कहा (अनुवादित) "9 अप्रैल को एक स्कूटर ट्रांसपोर्ट कंटेनर में हमारे कारखाने के गेट के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। हमारी टीम के समय पर हस्तक्षेप से स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया। सुरक्षा को प्रमुख महत्व देते हुए, हम मूल कारण की जांच कर रहे हैं और हम आने वाले दिनों में निष्कर्षों के साथ आएंगे।"
बता दें, पिछले महीने, पुणे में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी। घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। माना जा रहा है कि इसके पीछे की वजह थरमल रनअवे हो सकती है, जिसमें लिथियम-आयन बैटरी के अंदर शॉर्ट सर्किट से रिएक्शन होता है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने एक
जांच समिति भी स्थापित की है।
तमिलनाडु के वेल्लोर में Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में आग लगने के कारण एक व्यक्ति और उसकी 13 वर्षीय बेटी की मौत की दुखद रिपोर्ट सामने आई थी।
रिपोर्ट कहती है कि दिसंबर 2021 में, रात के दौरान चार्ज किए जा रहे एक कार्गो स्कूटर से निकलने वाली आग के कारण उसके कमरे में आग लगने के बाद एक 60 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। स्कूटर को मानेसर स्थित HCD India ने बनाया था। मार्च 28 को तमिल नाडु में भी एक स्कूटर में
आग लगने की घटना हुई थी, जिसके अगले ही दिन 29 मार्च को चेन्नई में Pure EV के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी।