• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद Ola को देना होगा सरकार को जवाब!

S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद Ola को देना होगा सरकार को जवाब!

इस घटना पर Ola ने कहा था कि वह पुणे की घटना से अवगत है। घटना के कारणों को समझने के लिए जांच की जा रही है। अगले कुछ दिनों में अपडेट शेयर किया जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा था कि वह कस्‍टमर के साथ संपर्क में है। 

S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद Ola को देना होगा सरकार को जवाब!

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में कीमत 99,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • हाल में Ola सहित अन्य ब्रांड के कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में लग चुकी है आग
  • Ola S1 Pro में आग लगने की घटना को लेकर सरकार ने बैठाई थी जांच
  • Ola को जल्द सरकार को देना पड़ सकता है स्पष्टीकरण
विज्ञापन
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ने पिछले साल 15 अगस्त को लॉन्च होने के बाद से काफी लोकप्रियता हासिल की। हालांकि, पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर खामियों की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। हाल में पुणे में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कथित तौर पर आग लगने की खबर ने न केवल ग्राहकों, बल्कि सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। कुछ दिनों पहले सरकार की जांच के दायरे में आने के बाद, अब ऐसा प्रतीत होता है कि Ola को इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना को लेकर सरकार को स्पष्टीकरण देना होगा।

HT Auto के अनुसार, सरकार द्वारा देश भर में ईवी (EV) में आग लगने की घटनाओं की जांच के आदेश के कुछ दिनों बाद, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरमाने ने गुरुवार को ईवी निर्माता से स्पष्टीकरण देने का संकेत दिया। अरमाने ने कहा, "यदि आवश्यक हो, तो सरकार घटना की व्याख्या करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को बुला सकती है।"

बता दें, पिछले महीने, पुणे में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी। घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है। माना जा रहा है कि इसके पीछे की वजह थरमल रनअवे हो सकती है, जिसमें लिथियम-आयन बैटरी के अंदर शॉर्ट सर्किट से रिएक्शन होता है।

इस घटना पर ओला ने कहा था कि वह पुणे की घटना से अवगत है। घटना के कारणों को समझने के लिए जांच की जा रही है। अगले कुछ दिनों में अपडेट शेयर किया जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा था कि वह कस्‍टमर के साथ संपर्क में है। 

इस तरह की घटनाएं पिछले कुछ महीनों में बढ़ती नज़र आ रही है, जिसे लेकर अब सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। केंद्र ने ईवी में आग की घटनाओं की जांच के लिए सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी (CFEES) को शामिल किया है। सरकार ने DRDO लैब्स के SAM (सिस्टम एनालिसिस एंड मॉडलिंग) क्लस्टर के तहत आने वाली एजेंसी को भविष्य में इसी तरह की घटनाओं से बचने के लिए निवारक उपायों और सुधार के दायरे को शेयर करने के लिए भी कहा है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Ola, Ola Electric Scooter, Ola S1 Pro, Ola S1 Pro Fire case
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. देश में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े करोड़ों रुपये के सायबर फ्रॉड का खुलासा 
  2. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox E, जानें रेंज, फीचर्स
  3. Honor 400 सीरीज को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
  4. Moto X70 Ultra में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  5. Lava Agni 4 में मिलेगा 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 25,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस
  6. iPhone 17 Pro जैसे लुक वाले ZTE Blade V80 Vita के रेंडर्स लीक, सस्ते में Apple जैसा डिजाइन
  7. Oppo Reno 14F 5G Star Wars Edition जल्द होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. iPhone 17 Pro बाढ़ में बहा और 3 दिन बाद मिला, साफ किया तो ठीक से करने लगा काम
  9. Google जल्द लॉन्च करने जा रहा Nano Banana 2, ऐसे होंगे बदलाव और नए फीचर्स
  10. घर पर मात्र 2000 रुपये में बना डाला एयर प्यूरीफायर, वायु प्रदूषण को 380 से ले गया 50 से भी नीचे
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »