समय के साथ-साथ हमारे काम करने के तरीके में भी बदलाव हुआ है। अब मीटिंग वर्चुअल भी हो सकती हैं और कहीं भी बैठकर लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Dimitri Karastelev
वॉट्सऐप यूजर्स को फीचर्स का सेट प्रदान करता है।
समय के साथ-साथ हमारे काम करने के तरीके में भी बदलाव हुआ है। अब मीटिंग वर्चुअल भी हो सकती हैं और कहीं भी बैठकर लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। आप एक नौकरीपेशा हैं या कोई व्यापारी है तो आप आसानी से अपने साथियों के साथ वर्चुअल मीटिंग सेट कर सकते हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक "ईवेंट" फीचर आता है जो कॉल शेड्यूलिंग को आसान बनाता है। यह फीचर यूजर्स को WhatsApp में कॉल शेड्यूल करने की सुविधा देता है, जिससे अन्य किसी ऐप्स का उपयोग करने से छुटकारा मिल जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप WhatsApp पर कॉल शेड्यूल कर सकते हैं।
WhatsApp यूजर्स को अपनी स्क्रीन शेयर करने की सुविधा देता है जिससे किसी भी मीटिंग में यूजर्स की प्रेजेंटेशन आसान हो जाती है। यूजर्स इस WhatsApp फीचर का उपयोग एंड्रॉयड, आईओएस, वेब, मैक और विंडोज पर कर सकते हैं। जब आप किसी इवेंट के लिए कॉल शेड्यूल करते हैं तो आप इवेंट की जानकारी लिख सकते हैं, इवेंट के खत्म होने का समय डाल सकते हैं और इवेंट की लोकेशन अपडेट कर सकते हैं। अगर आप वॉट्सऐप पर कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं तो स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
जब आप एक बार किसी भी WhatsApp ग्रुप में मीटिंग शेड्यूल कर लेते हैं तो उसके बाद ग्रुप के सभी मेंबर्स को तय समय पर कॉल में शामिल होने का नोटिफिकेशन मिलेगा। वॉट्सऐप का यह फीचर इवेंट सिर्फ ग्रुप में मीटिंग शेड्यूल करने के लिए उपलब्ध है। यूजर्स निजी कॉन्टैक्ट्स के साथ कॉल शेड्यूल नहीं कर सकते। इसके अलावा कॉल लिंक नाम का एक ऑप्शनल फीचर भी है जिससे आप कॉल लिंक बनाकर अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन