अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको उसमें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
Photo Credit: Unsplash/Amanz
गेमिंग स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले काफी उपयोगी है।
अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको उसमें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। आमतौर पर गेमिंग स्मार्टफोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी होनी चाहिए। गेमिंग के दौरान डिस्प्ले बेहतर तरीके से रिस्पॉन्स करे तो उसमें हाई रिफ्रेश रेट होना बहुत ज्यादा जरूरी है। यहां हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जो कि गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में होना बहुत जरूरी है।
प्रोसेसर और जीपीयू: गेमिंग फोन में एक पावरफुल GPU वाला फ्लैगशिप प्रोसेसर बेहतर गेमिंग सुनिश्चित करता है। इसके जरिए बिना किसी रुकावट के हाई सेटिंग्स पर हैवी गेम खेले जा सकते हैं।
अधिक RAM: अगर आप गेमिंग के लिए नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो उसमें कम से कम 12GB रैम और हो सके तो 16GB RAM मॉडल लीजिए, क्योंकि हैवी मल्टीटास्किंग और बेहतर गेमप्ले के लिए ज्यादा रैम जरूरी है।
एडवांस कूलिंग: गेमिंग लवर्स को लंबे सेशन के दौरान फोन को ज्यादा हीट होने से बचाने के लिए वेपर चैंबर या अन्य एडवांस कूलिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर विचार करना चाहिए।
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग: अगर आप गेमिंग के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आमतौर पर बड़ी बैटरी जैसे 5000mAh+ और फास्ट चार्जिंग जैसे कि 67W या उससे ज्यादा वाला मॉडल लेना चाहिए। इसके साथ आप लंबे समय तक गेम खेल पाएंगे और जल्दी से फोन को चार्ज कर पाएंगे।
हाई रिफ्रेश रेट: गेमिंग के लिए फोन में अगर 120Hz या उससे अधिक रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी तो ज्यादा स्मूथ मोशन और ज्यादा बेहतर गेमिंग अनुभव मिलेगा।
हाई टच सैंपलिंग रेट: गेमिंग के लिए अगर फोन खरीद रहे हैं तो हाई टच सैंपलिंग रेट से यह सुनिश्चित होता है कि स्क्रीन कितनी जल्दी टच इनपुट को रजिस्टर करती है। तेज स्पीड वाले गेम्स के लिए हाई रेट जैसे कि 240Hz या उससे ज्यादा होना जरूरी है।
गेमिंग फीचर्स: बाजार में मौजूद कई गेमिंग स्मार्टफोन में फिजिकल शोल्डर ट्रिगर जैसे स्पेशल हार्डवेयर होते हैं, जो कुछ गेम्स में कंट्रोल और परफॉर्मेंस को काफी बेहतर कर सकते हैं।
गेमिंग सॉफ्टवेयर: अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपको ऐसे सॉफ्टवेयर मोड वाले स्मार्टफोन पर विचार करना चाहिए जो कि परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। ये नोटिफिकेशन को ब्लॉक रखने के साथ गेमिंग के लिए सेटिंग्स को मैनेज करते हैं।
दमदार साउंड: अगर आपके स्मार्टफोन में अच्छी क्वालिटी के स्टीरियो स्पीकर या 3.5 मिमी हेडफोन जैक होंगे तो आप गेमिंग के दौरान बेहतर ऑडियो अनुभव प्राप्त कर पाएंगे। गेमिंग के लिए साउंड एक अहम हिस्सा है।
डिजाइन और एर्गोनॉमिक्स: गेमिंग के लिए स्मार्टफोन को लंबे समय तक हाथों में उपयोग करना पड़ता है तो ऐसे में डिजाइन ऐसा होना चाहिए जो कि हाथों में कंफर्टेबल रहे। लुक ऐसा हो जो कि ज्यादा मजबूती से हाथों में लंबे समय तक टिक पाए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
SIM बदला तो WhatsApp बंद, सरकार के इस नियम से जनता नाखुश! जानें सर्वे में क्या पता चला
50MP कैमरा, 5300mAh बैटरी के साथ फोल्डेबल फोन Huawei Mate X7 हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Bharat Taxi App: सस्ती होगी कैब बुकिंग! Bharat Taxi का ट्रायल शुरू, Ola, Uber, Rapido के मनमाने किरायों से मिलेगी राहत
Lyne Originals की Lancer 19 Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, IPX4 रेटिंग, SpO₂, 12 दिन बैटरी स्टैंडबाय, जानें कीमत