आमतौर अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आता है।
Photo Credit: Unsplash/Julio Lopez
वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी एक सिक्योरिटी कोड होता है।
अगर आप किसी साइट पर लॉगिन कर रहे हैं या फिर इंटरनेट बैकिंग कर रहे हैं या कई ट्रांजेक्शन करने का प्रयास कर रहे हैं तो आमतौर अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आता है, जिसको दर्ज करने के बाद लॉगिन प्रक्रिया पूरी होती है। कई बार ऐसा होता है कि आप लॉगिन करने के प्रयास कर रहे होते हैं या फिर ट्रांजेक्शन कर रहे होते हैं और ओटीपी आता ही नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो यह लेख आपके काम आने वाला है, क्योंकि कई बार मैसेज या ओटीपी स्पैम में चले जाता है और इनबॉक्स में नजर नहीं आता है। आइए जानते हैं कि ऐसा होने पर मैसेज या ओटीपी को स्पैम में कैसे खोजा जाए।
सबसे पहले आपको अपने फोन में जाना है और मैसेज बॉक्स को खोलना है।
मैसेज बॉक्स खोलने के बाद आपको सबसे ऊपर दाईं ओर नजर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।
अब आपको यहां पर स्पैम और ब्लॉक का विकल्प नजर आएगा, जिस पर आपको टैप करना है।
अब आपके फोन की स्क्रीन पर वो मैसेज नजर आएंगे जो कि स्पैम लिस्ट में जा चुके हैं, यहां से आप उस ओटीपी या मैसेज को खोज सकते हैं।
ओटीपी क्या होता है?
वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी एक सिक्योरिटी कोड होता है और सिर्फ एक बार लॉगिन या ट्रांजेक्शन के लिए मान्य होता है। यह एसएमएस, ईमेल या ऐप के जरिए भेजा जाता है और आपके यूजरनेम और पासवर्ड के अलावा सिक्योरिटी की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ता है, जिससे आपके अकाउंट को अनधिकृत एक्सेस से बचाया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड
Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के अब 90 लाख से ज्यादा यूजर्स, भारत में कब होगी शुरू? यहां जानें
हाइड्रोजन वाले ड्रोन ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 4 घंटे भरी उड़ान, इन कामों को करेगा आसान