टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्टफोन हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं और ऐसे में डिवाइस के हैक होने और निजी डाटा के चोरी होने का खतरा बना रहता है।
Photo Credit: Pexels/Sora Shimazaki
हैकर्स की नजर हमेशा फोन के डाटा पर रहती है।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्टफोन हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं और ऐसे में डिवाइस के हैक होने और निजी डाटा के चोरी होने का खतरा बना रहता है। कई बार हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर लेते हैं और उनमें मौजूदा ऐप्स को कंट्रोल करने लग जाते और कुछ मैलिशियज ऐप्स को डाउनलोड कर देते हैं। हालांकि, ऐसा होने पर फोन में कुछ अलग-अलग रंगों के इंडीकेटर्स एक्टिव नजर आ सकते हैं। आपको अगर अपने फोन में कोई इंडीकेटर नजर आता है तो आपको सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि कोई ऐप आपको ट्रैक कर रहा है और आपको पता भी नहीं है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ग्रीन डॉट एक प्राइवेसी इंडीकेटर है जो बताता है कि कोई ऐप आपकी लोकेशन, कैमरा या माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा है। आमतौर पर यह मैप्स ऐप या फाइंड माय फोन, वीडियो कॉल या कोई भी ऐसा ऐप होता है जो कैमरा, एसिस्टेंट आदि को एक्टिव करता है। अगर कोई अनजान या अपरिचित ऐप अपने आप किसी भी इंडीकेटर को एक्टिव कर देता है तो यह मैलवेयर, स्पाइवेयर या किसी ऐसे ऐप का संकेत हो सकता है जो चुपके से आपके डाटा तक एक्सेस पा रहा है।
अगर आपको अपने फोन में यह नजर आता है तो आप इस पर टैप कर सकते हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि कौन सा ऐप इस समय आपके फोन का कौन सा प्राइवेसी-सेंसिटिव फीचर का उपयोग कर रहा है। अगर इससे आपको किसी ऐसे ऐप के बारे में पता चलता है, जिसे आप पहचानते नहीं हैं तो आपको उस ऐप को तुरंत रिव्यू करते हुए हटा देना चाहिए।
अगर आपको अपने फोन में ऐसा कुछ नजर आ रहा है तो सबसे पहले आपको ऐप की परमिशन को जाकर रिव्यू करना है। खासतौर पर कैमरा, माइक या लोकेशन के लिए एक्सेस तभी देना है, जब वास्तव में जरूरत हो। अगर आपको कुछ असामान्य नजर आता है तो क्विक एक्सेस कैंसल करना चाहिए और संदिग्ध ऐप्स को चेक करना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Flipkart Republic Day Sale: 65 इंच बड़े Xiaomi, Realme, TCL, Hisense स्मार्ट TV पर Rs 45 हजार तक डिस्काउंट!
केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चारधाम मंदिरों में मोबाइल बैन! नहीं बना सकेंगे रील, वीडियो