टेक्नोलॉजी के इस दौर में डिजिटल कार्यों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में फ्रॉड और ऑनलाइन घोटाले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
Photo Credit: Unsplash/ Towfiqu barbhuiya
साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में डिजिटल कार्यों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में फ्रॉड और ऑनलाइन घोटाले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत सरकार इन स्कैम को रोकने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है, लेकिन स्कैमर्स नए-नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं। ऑनलाइन लेन-देन और डिजिटल कम्युनिकेशन में बढ़ोतरी के साथ साइबर क्राइम का शिकार होना आसान हो गया है। कहीं पर लोगों को पार्ट टाइम नौकरी तो कहीं पर लॉटरी का लालच और कहीं पर कोरियर आदि के जरिए फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है। कहीं पर आर्थिक तौर पर तो कहीं पर निजी जानकारी चुराने के लिए साइबर क्रिमिनल नई-नई तरकीबें इस्तेमाल करते रहते हैं। सरकार ने साइबर क्राइम के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल बनाया हुआ है, जहां पर आप शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे पुलिस स्टेशन जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अगर आप साइबर क्राइम पीड़ित हैं तो आपको इसकी रिपोर्ट 24 घंटों के भीतर करवानी चाहिए, जिससे पुलिस ट्रांजेक्शन को जल्द ट्रैक कर पाए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन साइबर क्राइम की शिकायत कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन