• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • CES 2026: Wi Fi 7 लिया नहीं और आ गया Wi Fi 8, बिजली की रफ्तार से इंटरनेट और स्ट्रॉन्ग स्टेबिलिटी का वादा!

CES 2026: Wi-Fi 7 लिया नहीं और आ गया Wi-Fi 8, बिजली की रफ्तार से इंटरनेट और स्ट्रॉन्ग स्टेबिलिटी का वादा!

CES 2026 में Wi-Fi 8 टेक्नोलॉजी की झलक मिली है, जो Wi-Fi 7 से ज्यादा स्टेबल और एफिशिएंट कनेक्टिविटी देने का दावा करती है।

CES 2026: Wi-Fi 7 लिया नहीं और आ गया Wi-Fi 8, बिजली की रफ्तार से इंटरनेट और स्ट्रॉन्ग स्टेबिलिटी का वादा!

Photo Credit: Unsplash

CES 2026 में Wi-Fi 8 टेक्नोलॉजी की पहली झलक देखने को मिली

ख़ास बातें
  • Wi-Fi 8 अभी ऑफिशियल स्टैंडर्ड नहीं बना
  • Wi-Fi 7 जैसी स्पीड, लेकिन बेहतर कनेक्टिविटी का दावा
  • Wi-Fi 7 जैसी स्पीड, लेकिन बेहतर कनेक्टिविटी का दावा
विज्ञापन

CES 2026 में जहां एक तरफ नए TV डिस्प्ले, AI गैजेट्स और ह्यूमनॉइड रोबोट्स चर्चा में रहे, वहीं एक ऐसी टेक्नोलॉजी भी सामने आई, जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को थी। हम Wi-Fi 8 की बात करे रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि Wi-Fi 7 को आए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ और ज्यादातर यूजर्स ने अब तक अपने राउटर्स अपग्रेड भी नहीं किए हैं, लेकिन इसके बावजूद कंपनियों ने अगली जेनरेशन Wi-Fi टेक्नोलॉजी की झलक दिखानी शुरू कर दी है।

Wi-Fi 8 का फोकस सिर्फ स्पीड बढ़ाने पर नहीं होगा। दावा किया जा रहा है कि यह Wi-Fi 7 जैसी ही टॉप स्पीड देगा, लेकिन कनेक्टिविटी, स्टेबिलिटी और पावर एफिशिएंसी के मामले में इसे बेहतर बनाया जाएगा। शुरुआती डेमो में यह भी दिखाया गया कि Wi-Fi 8 डिवाइसेस राउटर से दूर होने पर भी ज्यादा स्टेबल कनेक्शन बनाए रख सकते हैं, जिससे स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और मल्टी-डिवाइस घरों में नेटवर्क ड्रॉप की समस्या कम हो सकती है।

तुलना करें तो Wi-Fi 7 पहले ही 46Gbps तक की थ्योरिटिकल स्पीड, लो लेटेंसी और Multi-Link Operation जैसे फीचर्स ऑफर करता है, जिसमें डिवाइस एक साथ 2.4GHz, 5GHz और 6GHz बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में Wi-Fi 7 खुद में एक बड़ा अपग्रेड है, लेकिन Wi-Fi 8 कथित तौर पर इसे ज्यादा भरोसेमंद और एफिशिएंट बनाने की दिशा में कदम माना जा रहा है।

CES 2026 में Asus ने अपना ROG NeoCore Wi-Fi 8 राउटर कॉन्सेप्ट दिखाया। कंपनी का दावा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन Wi-Fi 7 जैसी स्पीड देगा, लेकिन नेटवर्क कंजेशन और लेटेंसी को और बेहतर तरीके से हैंडल करेगा। वहीं Broadcom ने भी Wi-Fi 8 के लिए नए चिप्स पेश किए हैं, जो आने वाले होम राउटर्स और गेटवे डिवाइसेस में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

इसके अलावा MediaTek ने अपनी Filogic 8000 सीरीज Wi-Fi 8 चिप्स की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि ये चिप्स सिर्फ राउटर्स तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स तक Wi-Fi 8 टेक्नोलॉजी पहुंचाएंगे। शुरुआती डिवाइसेस इसी साल आने की उम्मीद जताई जा रही है।

फिलहाल Wi-Fi 8 को लेकर यह साफ कर दिया गया है कि इसे अभी तक Wi‑Fi Alliance से ऑफिशियल स्टैंडर्ड अप्रूवल नहीं मिला है। इसके बावजूद CES 2026 में कई टेक कंपनियों ने Wi-Fi 8 से जुड़े हार्डवेयर और कॉन्सेप्ट डिवाइसेस शोकेस किए, जिससे यह साफ हो गया है कि इंडस्ट्री पहले से ही अगले बड़े अपग्रेड की तैयारी में जुट चुकी है।

हालांकि, वर्ज की रिपोर्ट बताती है कि एक्सपर्ट्स का मानना है Wi-Fi 8 को फॉर्मल स्टैंडर्ड बनने में अभी वक्त लगेगा और यह प्रक्रिया 2028 के आसपास पूरी हो सकती है। इसके बावजूद कुछ कंपनियां ड्राफ्ट स्टैंडर्ड के आधार पर इस साल के अंत तक Wi-Fi 8 राउटर्स बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में अगर भविष्य में Wi-Fi 7 और शुरुआती Wi-Fi 8 राउटर के बीच ऑप्शन  मिले, तो कई यूजर्स के लिए Wi-Fi 8 ज्यादा लॉन्ग-टर्म चॉइस साबित हो सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , CES 2026, wireless technology, networking news
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 होगा iPhone Air से भी हल्का! 50MP कैमरा के साथ डिजाइन लीक
  2. सस्ते मोबाइल भूल जाओ! नए स्मार्टफोन की औसत कीमत Rs 37 हजार के पार
  3. Xiaomi ने 34 इंच बड़ा, 180Hz कर्व डिस्प्ले गेमिंग मॉनिटर किया लॉन्च, जानें कीमत
  4. Samsung Galaxy S26 Ultra की पहली झलक! डिजाइन, कलर्स समेत खास फीचर्स का खुलासा
  5. 100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
  6. स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम
  7. Vivo का 5500mAh बैटरी वाला फोन Rs 7500 सस्ता खरीदने का मौका!
  8. भारत और चीन में iPhone की डिमांड में मजबूती से तेज रफ्तार पकड़ सकती है Apple की सेल्स
  9. Tecno Pova Curve 2 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,750mAh हो सकती है बैटरी
  10. आईफोन का बड़ा मार्केट बना भारत, मुंबई में दूसरा स्टोर खोलेगी Apple
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »