CES 2026 में Wi-Fi 8 टेक्नोलॉजी की झलक मिली है, जो Wi-Fi 7 से ज्यादा स्टेबल और एफिशिएंट कनेक्टिविटी देने का दावा करती है।
Photo Credit: Unsplash
CES 2026 में Wi-Fi 8 टेक्नोलॉजी की पहली झलक देखने को मिली
CES 2026 में जहां एक तरफ नए TV डिस्प्ले, AI गैजेट्स और ह्यूमनॉइड रोबोट्स चर्चा में रहे, वहीं एक ऐसी टेक्नोलॉजी भी सामने आई, जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को थी। हम Wi-Fi 8 की बात करे रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि Wi-Fi 7 को आए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ और ज्यादातर यूजर्स ने अब तक अपने राउटर्स अपग्रेड भी नहीं किए हैं, लेकिन इसके बावजूद कंपनियों ने अगली जेनरेशन Wi-Fi टेक्नोलॉजी की झलक दिखानी शुरू कर दी है।
Wi-Fi 8 का फोकस सिर्फ स्पीड बढ़ाने पर नहीं होगा। दावा किया जा रहा है कि यह Wi-Fi 7 जैसी ही टॉप स्पीड देगा, लेकिन कनेक्टिविटी, स्टेबिलिटी और पावर एफिशिएंसी के मामले में इसे बेहतर बनाया जाएगा। शुरुआती डेमो में यह भी दिखाया गया कि Wi-Fi 8 डिवाइसेस राउटर से दूर होने पर भी ज्यादा स्टेबल कनेक्शन बनाए रख सकते हैं, जिससे स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और मल्टी-डिवाइस घरों में नेटवर्क ड्रॉप की समस्या कम हो सकती है।
तुलना करें तो Wi-Fi 7 पहले ही 46Gbps तक की थ्योरिटिकल स्पीड, लो लेटेंसी और Multi-Link Operation जैसे फीचर्स ऑफर करता है, जिसमें डिवाइस एक साथ 2.4GHz, 5GHz और 6GHz बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में Wi-Fi 7 खुद में एक बड़ा अपग्रेड है, लेकिन Wi-Fi 8 कथित तौर पर इसे ज्यादा भरोसेमंद और एफिशिएंट बनाने की दिशा में कदम माना जा रहा है।
CES 2026 में Asus ने अपना ROG NeoCore Wi-Fi 8 राउटर कॉन्सेप्ट दिखाया। कंपनी का दावा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन Wi-Fi 7 जैसी स्पीड देगा, लेकिन नेटवर्क कंजेशन और लेटेंसी को और बेहतर तरीके से हैंडल करेगा। वहीं Broadcom ने भी Wi-Fi 8 के लिए नए चिप्स पेश किए हैं, जो आने वाले होम राउटर्स और गेटवे डिवाइसेस में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
इसके अलावा MediaTek ने अपनी Filogic 8000 सीरीज Wi-Fi 8 चिप्स की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि ये चिप्स सिर्फ राउटर्स तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स तक Wi-Fi 8 टेक्नोलॉजी पहुंचाएंगे। शुरुआती डिवाइसेस इसी साल आने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिलहाल Wi-Fi 8 को लेकर यह साफ कर दिया गया है कि इसे अभी तक Wi‑Fi Alliance से ऑफिशियल स्टैंडर्ड अप्रूवल नहीं मिला है। इसके बावजूद CES 2026 में कई टेक कंपनियों ने Wi-Fi 8 से जुड़े हार्डवेयर और कॉन्सेप्ट डिवाइसेस शोकेस किए, जिससे यह साफ हो गया है कि इंडस्ट्री पहले से ही अगले बड़े अपग्रेड की तैयारी में जुट चुकी है।
हालांकि, वर्ज की रिपोर्ट बताती है कि एक्सपर्ट्स का मानना है Wi-Fi 8 को फॉर्मल स्टैंडर्ड बनने में अभी वक्त लगेगा और यह प्रक्रिया 2028 के आसपास पूरी हो सकती है। इसके बावजूद कुछ कंपनियां ड्राफ्ट स्टैंडर्ड के आधार पर इस साल के अंत तक Wi-Fi 8 राउटर्स बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में अगर भविष्य में Wi-Fi 7 और शुरुआती Wi-Fi 8 राउटर के बीच ऑप्शन मिले, तो कई यूजर्स के लिए Wi-Fi 8 ज्यादा लॉन्ग-टर्म चॉइस साबित हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन