अगर आप सड़क पर वाहन चला रहे हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस अगर कोई वाहन चलाता हुआ पकड़ा गया तो जुर्माना हो सकता है। अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा लें। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (Learner Driving Licence) मिलता है और उसके बाद पक्का ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है। आज के व्यस्त जीवन में ऑफलाइन लाइसेंस केंद्र पर जाना और लंबी कतारों में खड़े होकर लाइसेंस बनवाना बहुत ज्यादा लंबी प्रक्रिया हो सकती है। इसके अलावा आप घर बैठे ऑनलाइन भी लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस पा सकते हैं। यहां हम आपको ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस पाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे पाएं
- सबसे पहले आपको आपको PARIVAHAN SEWA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आप एक अलग पोर्टल पर पहुंच जाएंगे और यहां पर आपको सारथी पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है।
- अब आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे और आपको Apply for Learner Licence पर क्लिक करना है।
- अब आप Applicant with Aadhaar पर क्लिक करके प्रोसिड कर सकते हैं।
- अब आपको अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करना है और इसके बाद पंजीकृत नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करना है।
- अब आपको अपना नाम, पता और निजी जानकारी दर्ज करके आगे बढ़ना है।
- आगे आपको स्क्रीन पर दी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं और आगे बढ़ते जाना है। इसके लिए आपको कई दस्तावेज जैसे कि पता प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।
- सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा और आपको आवेदन संख्या मिलेगी, जिसे सहेज कर रखें।
ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट कैसे दें
- इसके बाद आपको नियुक्ति के लिए दोबारा उसी सारथी पोर्टल पर जाना है और Online LLTest(STALL) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको वहां दी गई जानकारी जैसे कि LL एप्लिकेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- अब ऑनलाइन अपना टेस्ट दे पाएंगे। टेस्ट में पास होने पर आपको लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि आपने चाहे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या ऑफलाइन। मगर आपको फुल ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए अपने नजदीकी आरटीओ में टेस्ट देना होगा। सभी जरूरी दस्तावेज और अपनी फीस स्लिप साथ जाना होगा। अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में पास हो जाते हैं तो उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।