Driving Licence खो गया? चंद स्टेप्स में घर आएगा डुप्लिकेट DL, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Driving Licence खो जाना आम परेशानी है, लेकिन Duplicate DL बनवाना अब पहले से काफी आसान हो गया है। सरकार ने प्रोसेस को आसान किया है और Parivahan Sarathi पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आप अपने राज्य को चुन के Duplicate DL के लिए फॉर्म भरते हैं, FIR की कॉपी अपलोड करते हैं (लॉस्ट केस में) और ऑनलाइन फीस जमा कर देते हैं। Acknowledgement प्राप्त होने के बाद यह डॉक्यूमेंट अस्थायी लाइसेंस की तरह मान्य होता है। वहीं DigiLocker पर मौजूद Driving Licence की डिजिटल कॉपी भी कानूनी रूप से वैध है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्वीकार की जाती है। जिनके पास इंटरनेट नहीं है, वे RTO जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।