Xiaomi अब भारत में Xiaomi X Pro QLED TV सीरीज को लॉन्च करने वाला है। हालांकि नई लाइनअप के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, कंपनी ने लॉन्च की तारीख और टीवी के कुछ स्पेसिफिकेशंस की घोषणा की है। ब्रांड ने इस साल अप्रैल में Xiaomi Smart TV X Pro पेश किया था। यहां हम आपको Xiaomi X Pro QLED TV सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi X Pro QLED TV सीरीज 27 अगस्त को भारत में तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में
लॉन्च होगी। तीनों मॉडल QLED पैनल के साथ आएंगे। Xiaomi का कहना है कि X Pro QLED TV में ज्यादा इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए न्यूनतम बेजल्स के साथ ऑल स्क्रीन डिजाइन है। रेंडरर्स में टीवी काफी स्लिम मेटल बेजेल्स के साथ नजर आते हैं। हालांकि, Xiaomi लोगो को एडजेस्ट करने के लिए नीते का बेजल थोड़ा मोटा है। खास बात यह है कि यह विजुअल और ऑडियो एक्सपीरियंस दोनों के लिए मैजिकक्यू टेक्नोलॉजी वाला 4K टीवी है। हालांकि, इस टेक्नोलॉजी के बारे में फिलहाल खास जानकारी नहीं हैं।
रिफ्रेश रेट और एचडीआर कंपेटिबिलिटी समेत कई चीजों की जानकारी नहीं है। हालांकि, पिछली Xiaomi स्मार्ट टीवी X Pro सीरीज के आधार पर कुछ अनुमान लगा सकते हैं। पिछले मॉडल्स में डॉल्बी विजन आईक्यू और एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ 4K यूएचडी एचडीआर डिस्प्ले थी। यह संभव है कि X Pro QLED समान फीचर्स प्रदान करेगा। Smart TV X Pro सीरीज में Mali G52 MP2 GPU के साथ क्वाड कोर Cortex A55 CPU प्रोसेसर है। इसमें 2GB RAM और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड टीवी पर बेस्ड Xiaomi के पैचवॉल इंटरफेस पर चलता है।
Smart TV X Pro QLED सीरीज के मूल्य निर्धारण विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, Smart TV X Pro सीरीज के 43 इंच मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है, जिससे X Pro QLED की कीमत सीमा के बारे में पता चलता है। जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है,
Xiaomi X Pro QLED TV सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आने की संभावना है।