शाओमी (Xiaomi) ने पिछले महीने इंडिया में अपने नए OLED विजन टीवी को लॉन्च किया था। इसकी पहली सेल आज से शुरू हो गई है। 55 इंच स्क्रीन साइज में आने वाले इस OLED विजन टीवी में 4K रेजॉलूशन और OLED पैनल है। यह टीवी- डॉल्बी विजन IQ, आईमैक्स एन्हांस्ड, HDR10+ और HLG सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी में 8 स्पीकर्स का सेटअप है, जो 30W ऑडियो आउटपुट देता है। इसके ऑडियो ड्राइवर, डॉल्बी एटमॉस और DTS X ऑडियो को भी सपोर्ट करते हैं। तो चलिए जानते हैं शाओमी के इस सुपर प्रीमियम टीवी के दाम और इसके साथ मिल रहे ऑफर्स
शाओमी ओलेड विजन टीवी (
Xiaomi OLED Vision TV) की इंडिया में कीमत 89,999 रुपये है। इसे Mi Store, Flipkart, Amazon, Mi Homes और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी इस टीवी के साथ 3 साल की वॉरंटी दे रही है। जो यूजर HDFC कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं, उन्हें इस टीवी पर 6,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है।
बात करें इस टीवी के फीचर्स की, तो Xiaomi OLED विजन टीवी में प्रीमियम मेटैलिक केसिंग और बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 97 फीसदी है। इसे हाई डेफिनिशन पिक्चर क्वालिटी हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Xiaomi OLED Vision TV में मीडियाटेका का 9617 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 3GB रैम और 32GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। यह टीवी पैचवॉल 4.0 पर चलता है, जो एंड्रॉयड टीवी 11 पर बेस्ड है। बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी पोर्ट, 3× एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, ईथरनेट, ऑप्टिकल, AV और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।
बीते दिनों कंपनी ने Xiaomi Smart TV 5A को भी लॉन्च किया था। इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है, जबकि Xiaomi Smart TV 5A 40 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और Xiaomi TV 5A 43 इंच मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। ये भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके 40 इंच और 43 इंच मॉडल में फुल HD रेजॉलूशन मिलता है, तो वहीं 32 इंच मॉडल में HD-Ready डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी Android TV 11 पर बेस्ड PatchWall 4 पर काम करता है।