Xiaomi ने MIJIA स्मार्ट DC वेरिएबल फ्रीक्वेंसी फ्लोर-स्टैंडिंग फैन लॉन्च किया है। फैन की खासियतों की बात करें तो यह 2 मिनट के अंदर पूरे घर में हवा फैला सकता है जो कि लार्ज एयर वॉल्यूम 29m3 / मिनट की बदौलत है। इसमें रोटेशन का अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ ऑटोमैटिक रोटेटिंग हेड भी मिलता है। इसमें टेंपरेचर और ह्यूमिटिडी सेंसर विंड कंट्रोल और 16 मीटर लॉन्ग डिस्टेंस तक हवा पहुंचाने की खासियत है। आइए इस फैन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi फैन के फीचर्स
Gizmochina के मुताबिक, MIJIA स्मार्ट डीसी वेरिएबल फ्रीक्वेंसी फ्लोर-स्टैंडिंग फैन हाई स्पीड पर 6.5m / s हवा को एकत्रित करके प्रदान करता है। इस दौरान हवा 16 मीटर की दूरी तक पहुंचाई जाती है, जिससे पूरे घर में हवा का आनंद मिल पाए। इसके अलावा फैन में एक बिल्ट इन हॉल सेंसर है जो हॉरिजोंटल 150°, वर्टिकल 90° ड्यूल-एक्सिस ऑटोमैटिक रोटेशन और मल्टी एंगल वाइड स्वीप का सपोर्ट करता है जो कि बड़े एरिया को कवर करता है। जब फैन बंद हो जाता है तो हैड रेस्टिंग पॉजिशन में वापस आ जाता है।
Xiaomi फैन के स्पेसिफिकेशन
वहीं फैन में बिल्ट-इन हाई-प्रिसिजन टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर होता है। स्मार्ट मोड और स्लीप मोड में यह ऑटोमैटिकली कई इनडोर एनवायरमेंटल कंडीशन के अनुसार गियर और हवा की स्पीड से संतुलन बना सकता है। MIJIA ऐप के जरिए आप 100 डिग्री विंड ब्लॉक को फाइन-ट्यून भी कर सकते हैं।
Xiaomi फैन की कीमत
कीमत की बात की जाए तो MIJIA Smart DC Variable Frequency फैन की कीमत 429 युआन यानी कि 5,134 रुपये में क्राउडफंडिंग प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। वहीं 13 अप्रैल से Xiaomi Mall पर 499 युआन यानी कि 5,971 रुपये में उपलब्ध होगा।
Xiaomi स्मार्ट घरेलू डिवाइस के तौर पर अन्य होम एप्लायसेंज भी ला सकता है, जिसमें डीह्यूमिडफायर (Dehumidifier), एयर कंडीशनर, ह्यूमिडफायर (Humidifier) और हीटिंग समेत काफी कुछ शामिल हैं।