Xiaomi Mi QLED TV 4K 55 इंच की QLED Ultra-HD स्क्रीन के साथ आज बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। यह एंड्रॉयड टीवी है और PatchWall से लैस है। मी क्यूएलईडी टीवी 4के भारत में कंपनी का पहला QLED TV है, और यह अभी तक की सबसे प्रीमियम टेलीविज़न सीरीज़ है, जो कि मौजूदा LED TV रेंज से एक कदम आगे है। नए टीवी का रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है और यह सिंगल 55 इंच के साइज़ ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा इस टीवी में HDR और डॉल्बी विज़न फोर्मेट सपोर्ट भी मौजूद है।
Mi QLED TV 4K price in India
Mi QLED TV 4K भारत में Xiaomi की द्वारा पेश किया सबसे महंगा 55 इंच का टीवी है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। फिलहाल, आपको इस टीवी में केवल 55 इंच का ही साइज़ ऑप्शन मिलेगा। Mi QLED TV 4K लॉन्च के बाद मार्केट में मौजूदा OnePlus और TCL जैसे ब्रांडों के QLED टीवी को टक्कर देगा, जिनकी कीमत 60,000 रुपये तक के अंदर है। शाओमी इस प्राइज़ रेंज से कम की कीमत में वहीं स्पेसिफिकेशन व फीचर्स लेकर आई है, जो कि
OnePlus TV Q1 और
TCL 55C715 जैसे टीवी में मिलते हैं।
मी क्यूएलईडी टीवी 4के की सेल भारत में 21 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, यह सेल Flipkart, Mi.com, Mi Home stores और अन्य retail stores जिसमें Vijay Sales आदि शामिल है के माध्यम से उपलब्ध होगी।
Mi QLED TV 4K specifications and features
Mi QLED TV 4K में 55 इंच की अल्ट्रा-एचडी (3840x2160 पिक्सल) QLED स्क्रीन दी गई है, जिसके साथ विभिन्न HDR फोर्मेट का सपोर्ट मिलता है इसमें HLG, HDR10, HDR10+ और Dolby Vision आदि शामिल हैं। यह टीवी Android TV 10 पर काम करता है और एंड्रॉयड टीवी के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलने वाले पहले प्रमुख टेलीविज़न लॉन्चों में से एक है। हालांकि, यह गूगल टीवी के साथ क्रोमकास्ट पर गूगल टीवी लॉन्चर को नहीं चलता, इसके बजाय यह स्टॉक एंड्रॉयड टीवी लॉन्चर को चलाता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Mi QLED TV 4K कई प्रभावशाली फीचर्स से लैस है। जैसे मीडियाटेक MT9611 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 6 स्पीकर सिस्टम के माध्यम से प्राप्त होने वाला 30 वॉट का साउंड आउटपुट, जिसमें चार फुल-रेंज ड्राइवर्स और दो ट्विटर्स मौजूद हैं। इस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और क्विक वेक फंक्शन भी मौजूद है, जो कि हाल ही में Mi TV 4A Horizon Edition में देखा गया था।
इसके अलावा इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट शामिल हैं, तीनों ही HDMI 2.1 के साथ 4के रिजॉल्यूशन तक 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 5ms के इनपुट लैग का सपोर्ट मिलता है, जो गेमिंग के लिए फायदेमंद होता है। टीवी में ब्लूटूथ 5 और HDMI eARC सपोर्ट भी मौजूद है।
शाओमी के अन्य टेलिविज़न की तरह, मी क्यूएलईडी टीवी 4के भी कंपनी के PatchWall launcher पर काम करता है, यह टीवी लेटेस्ट PatchWall 3.5 पर चलता है। इस टीवी का रिमोट पुराने मी टीवी मॉडल्स के रिमोट जैसा ही है, जिसमें आपको Netflix और Amazon Prime Video के साथ-साथ वॉयस कमांड्स के लिए गूगल असिस्टेंट को समर्पित बटन भी मिलता है।
Mi QLED TV 4K प्रमुख सॉफ्टवेयर आधारित बदलावों के साथ आता है, जिसके जरिए यूसेज अनुभव को सुधारने की कोशिश की गई है। इसमें वॉल्यूम डाउन बटन को डबल प्रेस करके क्विक म्यूट विकल्प और रिमोट पर दिए गए ‘Mi' बटन को लॉन्ग प्रेस करके क्विक सेटिंग्स में जाने जैसी सुविधाएं शामिल हैं।