बुधवार को चीन की राजधानी बीजिंग में
शाओमी ने एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान एमआई टीवी 3एस के लॉन्च की घोषणा की। शाओमी की बढ़ती टीवी सीरीज का यह लेटेस्ट एडिशन है। एमआई टीवी 3एस 65 इंच कर्व्ड 4के पैनल और 43 इंच फ्लैट एफएचडी पैनल वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जैसा कि नाम से जाहिर होता है एमआई टीवी 3एस कर्व्ड में 4के कर्व्ड डिस्प्ले है। 8,999 चीनी युआन (करीब 82,500 रुपये या 1,390 डॉलर) की कीमत के साथ यह टीवी सिर्फ चीन में उपलब्ध होगा। वहीं, 43 इंच एफएचडी वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये और 278 डॉलर) होगी।
शाओमी एमआई टीवी कर्व में 4के रिजॉल्यूशन वाला 65 इंच का
सैमसंग कर्व्ड डिस्प्ले है। चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी ने
बताया कि कंपनी का नया टीवी 5.9 मिलीमीटर पतला भी है। इस टीवी में एमस्टार 6ए928 टीवी प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ ही यह डॉल्बी और डीटीएस डुअल डिकोडिंग सपोर्ट करता है। यह टीवी एक एमआई टीवी बार के साथ आता है जिसमें एक इंडिपेंडेट 6 पीस साउंड सिस्टम लगा हुआ है।
वहीं 43 इंच वाला एमआई टीवी 3एस वेरिएंट 10.9 एमएम अल्ट्रा थिन मेटल बॉडी और फ्रेम का बना है। (1920x1080 पिक्सल) फुल एचडी पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले इस टीवी में एमस्टार 6ए908 प्रोसेसर है। यह भी डॉल्बी डीटीएस ऑडियो डुअल डीकोडिंग सपोर्ट करता है। गैजेट 360 से बातचीत में कंपनी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड एमआईयूआई पर चलते हैं।
कभी एक सॉफ्टवेयर कंपनी रही शाओमी अपनी प्रोडक्ट कैटेगरी का तेजी से विस्तार कर रही है। पिछले एक साल से कंपनी टीवी और होम एंटरटेनमेंट कैटेगरी में खासी रुचि दिखा रही है। पिछले साल 800 डॉलर में 55 इंच 4के डिस्प्ले वाला एंड्रॉयड एमआई टीवी 2 लॉन्च कर कंपनी ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं। तब से अब तक कंपनी ने कई टीवी लॉन्च किये हैं। इसी महीने शाओमी ने एमआई बॉक्स 3 एनहेंस्ड एडिशन टीवी बॉक्स भी लॉन्च किया था जिसकी कीमत करीब 41,00 रुपये (61 डॉलर) थी।