चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने भारतीय स्मार्टफोन और टैबलेट मार्केट में दो साल पहले कदम रखा था। अब कंपनी देश में निवेश के नए आयाम भी तलाश रही है। कंपनी ने भारत के हंगामा डिजिटल मीडिया इंटरटेनमेंट कंपनी में 25 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। यह पहला मौका है जब शाओमी ने किसी भारतीय कंपनी में पैसे लगाए हैं।
इस निवेश के जरिए शाओमी ने भारत के डिजिटल कंटेंट मार्केट में तो कदम रखा है और भविष्य में वह अपनी पैठ भी मजबूत करना चाहेगी। इसके अलावा यह मोबाइल बिजनेस के अलावा कंपनी के लिए कमाई का एक और जरिया बनेगा। और आने वाले दिनों में वह हंगामा का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस पर एड-ऑन प्रोडक्ट के तौर पर भी कर सकती है।
प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी ने यह जरूर बताया कि वह हंगामा के कंटेंट सर्विस जैसे थीम्स और रिंगटोन को जल्द ही इंटिग्रेट करना शुरू करेगी। कंपनी ने फिलहाल वीडियो कंटेंट के बारे में कुछ नहीं कहा है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस कंटेंट सेक्टर के बारे में और विस्तार से जानने की कोशिश करेगी।
हंगामा के संस्थापक और सीईओ नीरज रॉय ने कहा, ''हम शाओमी के साथ पार्टनरशिप को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम खुश हैं कि डिजिटल कंटेंट मोबाइल डिवाइस के जरिए मुख्यधारा का हिस्सा बन रहा है।''
प्रेस विज्ञप्ति में शाओमी ने कहा, "किसी भारतीय कंपनी में यह हमारा पहला निवेश है। यह शाओमी के लोकल इंटरनेट सर्विस में विस्तार की रणनीति का हिस्सा है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।