Xiaomi ने Xiaomi 13 सीरीज के साथ Xiaomi Buds 4 को लॉन्च कर दिया है। ये नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स बीते साल पेश किए गए Xiaomi Buds 3 के अपग्रेड वर्जन हैं। इनमें एडेप्टिव एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) के साथ हाईफाई ऑडियो और पैक ड्यूल मैग्नेटिक ड्राइवर्स मिलते हैं। इन ईयरबड्स में कनेक्टिविटी ंतड़के लिए ब्लूटूथ v5.3 दिया गया है। इसके अलावा साथ में LHDC 5.0 के साथ हाई रेज ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। Xiaomi Buds 4 में IP54 रेटिंग दी गई है जो कि इन्हें पानी और पसीने से बचाव प्रदान करते हैं। शाओमी का दावा है कि इसके नए ईयरबड्स कुल 30 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। आइए शाओमी के नए बड्स 4 के बारे में जानते हैं।
Xiaomi Buds 4 की कीमतकीमत की बात की जाए तो
Xiaomi Buds 4 की कीमत
CNY 699 यानी कि करीब 8,200 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Field Green, Moon Shadow और Salt Lake White कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। यह फिलहाल बिक्री के लिए चीन में ही उपलब्ध है। भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में इन बड्स की लॉन्च की तारीख का अभी खुलासा होना बाकि है।
Xiaomi Buds 4 के स्पेसिफिकेशंसस्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi
Buds 4 में कंपनी के कस्टमाइज ग्रेफेन ड्यूल मैग्नेटिक डाइनेमिक ड्राइवर्स और डाइनेमिक एडेप्टिव ईक्यू दिया गया है जो कि बेहतर साउंड प्रदान कर सकता है। इन इन ईयर ईयरफोन में एडेप्टिव एएनसी है जो कि 32.4km/h हवा के शोर को कम कर देता है। इनमे तीन AI सपोर्ट वाले माइक्रोफोन हैं। कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Buds 4 में ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी दी गई है जो कि 10 मीटर की दूरी से कनेक्टिविटी प्रदान करती है। ये ईयरफोन्स AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा ये एक हाई रेज ऑडियो सर्टिफाइड ईयरफोन्स हैं।
बैटरी बैकअप की बात करें तो इनमें 35mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी है जो कि साथ में दी गई यूएसबी टाइप सी केबल से चार्ज हो सकते हैं। वहीं ये एक बार चार्ज होकर केस के साथ 30 घंटे तक चलते हैं। ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज होकर करीब 6 घंटे तक चल सकते हैं। वहीं इन्हें सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके ही 2.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। डाइसमेंशन की बात करें तो इनका डाइमेंशन 50.90x58.09x26.98mm हैं। वहीं ईयरबड्स का डाइमेंशन 18.62x30.68x 19.70mm है और प्रत्येक का वजन 4.4 ग्राम है। और पूरे बॉक्स का वजन 37.65 ग्राम है।
Xiaomi Buds 4 True Wireless Stereo (TWS) Earphones
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।