TCL की ओर से नई टीवी सीरीज Q6C QD-Mini LED को मार्केट में उतारा गया है। यूरोपियन मार्केट में पेश की गई कंपनी की यह नई टीवी सीरीज कई आकर्षक फीचर्स के साथ आती है। टीवी सीरीज में कंपनी ने 55 इंच से लेकर 98 इंच तक बड़े डिस्प्ले वाले टीवी मॉडल पेश किए हैं। इन स्मार्ट TVs में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में 5,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो है और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इनमें HDR, Dolby Vision सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के ये टीवी 98% DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
TCL Q6C QD-Mini LED TV Price
TCL Q6C QD-Mini LED TV की कीमत 679 यूरो (लगभग 63,000 रुपये) से शुरू होती है। हाई एंड मॉडल की कीमत 2599 यूरो (लगभग 2,42,000 रुपये) तक जाती है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा AO.com या
Amazon जैसे रिटेलर प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है।
TCL Q6C QD-Mini LED TV Specifications
TCL Q6C QD-Mini LED TV सीरीज में कंपनी ने 55 इंच से लेकर 98 इंच तक के टीवी मॉडल उतारे हैं। इन स्मार्ट TVs में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में 5,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो है और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इनमें HDR, Dolby Vision सपोर्ट भी दिया गया है। इसका Dolby Vision IQ फीचर HDR को अलग-अलग रूम लाइटिंग के अनुसार एडजस्ट कर लेता है। इसका Halo Control बैकलाइट ग्लो को कम करने में मदद करता है। कंपनी के ये टीवी 98% DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट करते हैं।
गेमिंग के लिए टीवी में गेम मास्टर मोड दिया गया है। इनमें 288Hz मोशन इंटरपॉलेटेड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। AMD FreeSync Premium Pro का भी सपोर्ट दिया गया है। गेमिंग के समय इसके फीचर्स लैग को 10ms तक नीचे रखते हैं। Google TV के माध्यम से टीवी में क्लाउड गेमिंग सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा यह यूजर को Netflix जैसे कई स्ट्रीमिंग ऐप्स का एक्सेस भी देता है। साउंड के लिए इस टीवी में बिल्ट इन Onkyo 2.1 चैनल सिस्टम दिया गया है। साथ में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिल जाता है जो इमर्सिव ऑडियो पैदा करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।