Sony SRS-XB13 Extra Bass पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर को भारत में 3,990 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ से लैस स्पीकर है, जिसे IP67 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस स्पीकर की सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए कर दी गई है, जिसमें Amazon, Flipkart, Sony Center स्टोर और अन्य प्रमुख रिटेलर्स शामिल हैं। SRS-XB13 सोनी की Extra Bass रेंज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें सभी प्राइज़ रेंज के ब्लूटूथ स्पीकर्स के अलावा, हेडफोन और ईयरफोन्स आदि शामिल हैं।
Sony SRS-XB13 Extra Bass price in India
Sony SRS-XB13 की कीमत भारत में 3,990 रुपये है, जिसके साथ कंपनी बजट सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंदी कंपनी के वायरलेस स्पीकर्स को टक्कर देगी। हालांकि, यह इस प्राइज़ रेंज में आने वाले विकल्पों में थोड़ा छोटा स्पीकर है, जिसमें सिंगल टॉप-फायरिंग स्पीकर मौजूद है। इसी कीमत में प्रतिस्पर्धी ब्रांड्स के विकल्पों की बात करें, तो उनमें दो स्पीकर सेटअप दिए जाते हैं। लेकिन सोनी अपनी ब्रांड नेम और पहचान की वजह से अपने नए स्पीकर के साथ ग्राहकों को दिल जीत सकता है।
इसके अलावा, आप Sony SRS-XB13 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए खरीद सकते हैं। सोनी के अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा, मल्टी-ब्रांड रिटेलर्स भी Sony SRS-XB13 wireless speaker का स्टॉक उपलब्ध कराएंगे।
Sony SRS-XB13 Extra Bass specifications, features
Sony SRS-XB13 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह IP67 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस है, जो कि इसे आउटडोर में इस्तेमाल के लिए सुविधाजनक बनाता है। यह न केवल धूल और गंदगी का प्रतिरोधक है, बल्कि इसे आप धो भी सकते है या फिर इसे कुछ समय के लिए पानी में भी डूबो कर रखा जा सकता है। वहीं, बारिश व पानी की बूंदें इस डिवाइस को खराब नहीं करती हैं। इस स्पीकर का वज़न 253 ग्राम है और इसमें सिंगल 46mm स्पीकर ड्राइवर है।
Sony SRS-XB13 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है, जिसके साथ SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट मौजूद है। वहीं, इसकी रेटेड फ्रीक्वैंसी रेट 20,000Hz है। इस डिवाइस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है और इस स्पीकर की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह प्रति चार्ज 16 घंटे तक की लाइफ प्रदान करता है। इसमें Google Fast Pair सपोर्ट भी मौजूद है। साथ इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है। स्पीकर में आपको छह कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लैक, लाइट ब्लू, पींक, पावउड ब्लू, टाउपै और यैलो। इस डिवाइस के बॉक्स में यूएसबी केबल भी मौजूद है।