Sony SRS-XB13 Extra Bass पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Sony SRS-XB13 की कीमत भारत में 3,990 रुपये है, जिसके साथ कंपनी बजट सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंदी कंपनी के वायरलेस स्पीकर्स को टक्कर देगी। हालांकि, यह इस प्राइज़ रेंज में आने वाले विकल्पों में थोड़ा छोटा स्पीकर है, जिसमें सिंगल टॉप-फायरिंग स्पीकर मौजूद है।

Sony SRS-XB13 Extra Bass पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

ब्लैक, लाइट ब्लू, पींक, पावउड ब्लू, टाउपै और यैलो कलर ऑप्शन में मिलेगा Sony SRS-XB13 Extra Bass पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर

ख़ास बातें
  • Sony SRS-XB13 स्पीकर IP67 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस है
  • सोनी एसआरएस-एक्सबी13 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है
  • इस वायरलेस स्पीकर को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है
विज्ञापन
Sony SRS-XB13 Extra Bass पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर को भारत में 3,990 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ से लैस स्पीकर है, जिसे IP67 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस स्पीकर की सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए कर दी गई है, जिसमें Amazon, Flipkart, Sony Center स्टोर और अन्य प्रमुख रिटेलर्स शामिल हैं। SRS-XB13 सोनी की Extra Bass रेंज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें सभी प्राइज़ रेंज के ब्लूटूथ स्पीकर्स के अलावा, हेडफोन और ईयरफोन्स आदि शामिल हैं।
 

Sony SRS-XB13 Extra Bass price in India

Sony SRS-XB13 की कीमत भारत में 3,990 रुपये है, जिसके साथ कंपनी बजट सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंदी कंपनी के वायरलेस स्पीकर्स को टक्कर देगी। हालांकि, यह इस प्राइज़ रेंज में आने वाले विकल्पों में थोड़ा छोटा स्पीकर है, जिसमें सिंगल टॉप-फायरिंग स्पीकर मौजूद है। इसी कीमत में प्रतिस्पर्धी ब्रांड्स के विकल्पों की बात करें, तो उनमें दो स्पीकर सेटअप दिए जाते हैं। लेकिन सोनी अपनी ब्रांड नेम और पहचान की वजह से अपने नए स्पीकर के साथ ग्राहकों को दिल जीत सकता है।

इसके अलावा, आप Sony SRS-XB13 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए खरीद सकते हैं। सोनी के अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा, मल्टी-ब्रांड रिटेलर्स भी Sony SRS-XB13 wireless speaker का स्टॉक उपलब्ध कराएंगे।
 

Sony SRS-XB13 Extra Bass specifications, features

Sony SRS-XB13 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह IP67 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस है, जो कि इसे आउटडोर में इस्तेमाल के लिए सुविधाजनक बनाता है। यह न केवल धूल और गंदगी का प्रतिरोधक है, बल्कि इसे आप धो भी सकते है या फिर इसे कुछ समय के लिए पानी में भी डूबो कर रखा जा सकता है। वहीं, बारिश व पानी की बूंदें इस डिवाइस को खराब नहीं करती हैं। इस स्पीकर का वज़न 253 ग्राम है और इसमें सिंगल 46mm स्पीकर ड्राइवर है।

Sony SRS-XB13 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है, जिसके साथ SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट मौजूद है। वहीं, इसकी रेटेड फ्रीक्वैंसी रेट 20,000Hz है। इस डिवाइस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है और इस स्पीकर की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह प्रति चार्ज 16 घंटे तक की लाइफ प्रदान करता है। इसमें Google Fast Pair सपोर्ट भी मौजूद है। साथ इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है। स्पीकर में आपको छह कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लैक, लाइट ब्लू, पींक, पावउड ब्लू, टाउपै और यैलो। इस डिवाइस के बॉक्स में यूएसबी केबल भी मौजूद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Sony, Speaker, Wireless Speaker, Bluetooth, IP67
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Activa इलेक्ट्रिक लॉन्च करने के बाद होंडा लगाएगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की फैक्टरी
  2. Asus Zenfone 12 Ultra स्लिम बेजल्स वाले डिस्प्ले, 16GB रैम के साथ 6 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज
  3. ट्रंप ने ChatGPT को टक्कर देने वाले चीन के DeepSeek को लेकर दी चेतावनी
  4. Apple के सबसे प्रीमियम टैबलेट से भी पतला होगा Oppo का अपकमिंग फोल्डेबल फोन! सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो
  5. Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया Dolby Atmos, DTS, IMAX सपोर्ट वाला होम थिएटर सिस्टम, जानें कीमत
  6. Huawei का Band 10 स्मार्ट बैंड AMOLED डिस्प्ले, ऑक्सीजन मॉनिटर के साथ जल्द होगा लॉन्च! मिला सर्टिफिकेशन
  7. Redmi 14C 5G या iQOO Z9 Lite 5G खरीदने से पहले देखें कौन रहेगा बेस्ट
  8. TCL ने लॉन्च किया NXTPAPER टेक्नोलॉजी, 12GB रैम, 5010mAh बैटरी वाला P10 Color Ink Eye Protection फोन, जानें कीमत
  9. Samsung के Galaxy Z Flip 7 में हो सकता है Exynos 2500 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का कैमरा
  10. Nothing के अपकमिंग फोन का नाम Flipkart के URL से हुआ लीक, 4 मार्च को भारत में होगा लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »